बड़वानी। देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश में भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं. लिहाजा बड़वानी भी रेज जोन में पहुंच चुका है. यहां कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके बाद भी लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. प्रशासन ने लोगों के लिए जरुरी चीजों के लिए छूट दी है, लेकिन जिला मुख्यालय पर लोग इस छूट का दुरुपयोग कर रहे हैं.
लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं, साथ ही सोशल डिस्टेंस के नियमों को नजरअंदाज किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने फ्रूट और छोटी दुकानों को एहतियातन बंद करवा दिया था. लोग फिर भी अपनी मनमाना करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बड़वानी में रेड जोन के साथ-साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सेंधवा से मिले और मरीजों का यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.