बड़वानी। शहर के कचहरी रोड़ स्थित वार्ड में सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य के विरोध में स्थानीय रहवासियों, ने पार्षद के साथ एमजी रोड पर चक्काजाम कर दिया. दो घंटे से अधिक समय तक अतिक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका के अधिकारी और अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हुई.
वही बीजेपी पार्षद का कहना कि इस निर्माण को लेकर वर्ष 2014 में भी शिकायत पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था. लेकिन अब फिर से निर्माण कार्य शुरु कर दिया है. स्थानीय लोगों ने नगर-पालिका अध्यक्ष पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाया है.