बड़वानी। जिले के पाटी विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रावास में रात 8 बजे बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. जिसके बाद 50 से अधिक आक्रोशित छात्रों ने रैली के रूप में थाने पहुंचे कर पॉवर कट कि शिकायत की, जिस पर थाना प्रभारी ने बिजली विभाग के अधिकारी से बात कर दोबारा बिजली शुरू करवाई.
बता दें कि पहले भी छात्रों को 15 दिन तक अंधेरे में रहना पड़ा था. विद्युत मंडल के अधिकारियों का कहना है कि 50 हजार रुपए से अधिक का बिल भुगतान नहीं हुआ है. सूचना देने के बाद भी बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है. लगातार बिजली बिल के भुगतान में देरी और पॉवर कट के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.