बड़वानी। बड़वानी और सेंधवा में इन दिनों अंडर ग्राउंड सीवरेज परियोजना का निरीक्षण करने जर्मन दल के साथ एमपी अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के अधिकारी भी पहुंचे. दोनों शहरों में दल ने निरीक्षण के दौरान धीमी गति से कार्य होने पर असंतोष जाहिर किया है, साथ ही इजराइली कंपनी को नोटिस देते हुए जुर्माना भी लगाया है. नगर पालिका की बैठक में पार्षद घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन ठेकेदार मीटिंग में नहीं पहुंचे. जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की है.
बता दें कि इन दिनों एमपीयूडीसी के तहत अंडर ग्राउंड सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. सेंधवा तहसील में 94 करोड़ की लागत से कार्य किया जाएगा. वहीं बड़वानी में इसकी लागत 110 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्ट की राशि जर्मन सरकार फाइनेंस कर रही है. जबकि इजराइली कंपनी ने इसका ठेका लिया है.
जब से दोनों शहरों में सीवरेज परियोजना का काम शुरू हुआ है. तभी से आए दिन विवाद सामने आते रहे हैं. कभी मजदूरों की मजदूरी नहीं मिलने पर, तो कभी ठेकेदारों को राशि का भुगतान नहीं करने पर. हालांकि कंपनी के तकनीकी अधिकारी से बात करने पर जल्द ही भुगतान की बात कही जा रही है.
अधिकारी भी खुद स्वीकार कर रहे हैं कि, निर्माण एजेंसी धीमी गति से कार्य कर रही है. इधर बैठक बुलाकर पार्षदों को घंटों इंतजार कराने पर पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर आक्रोश व्यक्त किया है. वहीं नगर पालिका सीएमओ कौशल सिंह डोडवे ने कहा कि, जिस तरह से कार्य किया जा रहा है, वो संतोषजनक नहीं है. कार्य समय सीमा में पूरा नहीं होने वाला है.