बड़वानी। जिला मुख्यालय पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. सेनगाव में दो पक्षों के बीच जमीन के आवेदन को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर वकील के माध्यम से एसपी को शिकायत की है.
दरअसल, सेनगाव में एक किसान को इंदिरा सागर परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण के चलते एक करोड़ 14 लाख 2 हजार 250 रुपए मुआवजा मिलना तय था. जिसकी सूचना इंदिरा सागर परियोजना (नहर) द्वारा दी गई थी. जिस पर पद्म जैन ने आपत्ति जताते हुए आवेदन प्रस्तुत किया कि जिस भूमि पर मुआवजा दिया गया है, वह किसान रामा सीरवी ने बेच दी है, इसलिए ये मुआवजा राशि उसे दी जाए.
किसान ने एनवीडीए में शिकायत दर्ज कराई कि उसके द्वारा जमीन बेची नहीं गई है. इंदिरा सागर परियोजना के अधिकारियों ने जांच में पाया कि भूमि रामा सीरवी की है और पद्म प्रकाशचंद्र ने जाली दस्तावेज पेश किए हैं. पद्म प्रकाश चंद्र ने 42 लाख रुपए में एक एकड़ जमीन का सौदा किया और 5 लाख रुपए नगद लिए हैं. साथ ही शेष राशि रजिस्ट्री के दौरान जाली दस्तावेज पेश किये हैं.
पीड़ित किसान पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर और थाने के चक्कर लगाने को मजबूर है. वहीं, कोतवाली प्रभारी का कहना है कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है, लेकिन इंदिरा सागर परियोजना अंतर्गत भू-अर्जन अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.