बड़वानी। जिले में राजपुर के नंदगांव में देर रात आग लग गई. जिसके चलते गांव से लगे खलिहान में सूख रहे मक्का के भुट्टों को नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार किसान ने 35 ट्रालियां भुट्टों को सूखने के लिए रखीं थीं. जिलके बाद देर रात खेत में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों ने गांव के पास में पेयजल कि लाइन को फोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया, साथ ही नगर परिषद अंजड और राजपुर के फायर फायटर ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आधे से मक्के के भुट्टो सहित अन्य चीजों का नुकसान हो चुका था. सुबह घटना की जानकारी मिलने पर राजपुर तहसीलदार और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.