ETV Bharat / state

खलिहान में रखी फसल में लगी आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से पाया आग पर काबू - खलिहान में रखी फसल में लगी आग

बड़वानी जिले के ग्राम नंदगांव में देर रात खलिहान में आग लग गई, जिससे खेत में रखे मक्के के भुट्टों को नुकसान हुआ है.

Fire in the crop kept in the barn
खलिहान में रखी फसल में लगी आग
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 1:03 PM IST

बड़वानी। जिले में राजपुर के नंदगांव में देर रात आग लग गई. जिसके चलते गांव से लगे खलिहान में सूख रहे मक्का के भुट्टों को नुकसान हुआ है.

जानकारी के अनुसार किसान ने 35 ट्रालियां भुट्टों को सूखने के लिए रखीं थीं. जिलके बाद देर रात खेत में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों ने गांव के पास में पेयजल कि लाइन को फोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया, साथ ही नगर परिषद अंजड और राजपुर के फायर फायटर ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आधे से मक्के के भुट्टो सहित अन्य चीजों का नुकसान हो चुका था. सुबह घटना की जानकारी मिलने पर राजपुर तहसीलदार और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.

बड़वानी। जिले में राजपुर के नंदगांव में देर रात आग लग गई. जिसके चलते गांव से लगे खलिहान में सूख रहे मक्का के भुट्टों को नुकसान हुआ है.

जानकारी के अनुसार किसान ने 35 ट्रालियां भुट्टों को सूखने के लिए रखीं थीं. जिलके बाद देर रात खेत में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों ने गांव के पास में पेयजल कि लाइन को फोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया, साथ ही नगर परिषद अंजड और राजपुर के फायर फायटर ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आधे से मक्के के भुट्टो सहित अन्य चीजों का नुकसान हो चुका था. सुबह घटना की जानकारी मिलने पर राजपुर तहसीलदार और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.