ETV Bharat / state

कुश्ती दंगल में बारिश के बीच पहलवानों ने लगाये दांव-पेंच, बौने पहलवानों ने दर्शकों को किया रोमांचित

बड़वानी में दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया, जिसमें खास बात ये थी कि दो बौने पहलवानों ने भी इसमें हिस्सा लिया था.

दंगल कुश्ती का आयोजन
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 12:30 AM IST

बड़वानी। जिले के सेंधवा शहर में हल्की-फुल्की बारिश के बीच डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ग्रुप ने किला परिसर में महिला-पुरुष दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया. खास बात ये थी कि इस दंगल में आकर्षण का केंद्र साढ़े तीन फीट के पहलवान थे, जिन्होंने पहलवानी दांव पेंच से दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया.

इस कुश्ती दंगल में बड़वानी, खंडवा, उज्जैन, अलीराजपुर, सेंधवा सहित अन्य स्थानों के 62 से अधिक पहलवान शामिल हुए थे, जिनमें 13 महिलाएं शामिल थी. बारिश के चलते पहलवानों को दांव लगाने में मुश्किल जरूर आई लेकिन दर्शकों के उत्साह के आगे पहलवानों में दमखम दिखाया और दांव लगाए.

कुश्ती दंगल में बौने पहलवानों ने लिया हिस्सा

खास बात ये है थी इस कार्यक्रम में शहर के दो बौने पहलवानों ने कुश्ती की थी, जिनमें गेंदालाल धनगर 40 वर्षीय, जो 3 फिट 11 इंच के है और सुनील यादव 34 वर्षीय, जो 3 फिट 2 इंच के हैं, जिन्होंने अपने दांव-पेंचों से दर्शकों को खूब रोमांचित किया.

बड़वानी। जिले के सेंधवा शहर में हल्की-फुल्की बारिश के बीच डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ग्रुप ने किला परिसर में महिला-पुरुष दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया. खास बात ये थी कि इस दंगल में आकर्षण का केंद्र साढ़े तीन फीट के पहलवान थे, जिन्होंने पहलवानी दांव पेंच से दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया.

इस कुश्ती दंगल में बड़वानी, खंडवा, उज्जैन, अलीराजपुर, सेंधवा सहित अन्य स्थानों के 62 से अधिक पहलवान शामिल हुए थे, जिनमें 13 महिलाएं शामिल थी. बारिश के चलते पहलवानों को दांव लगाने में मुश्किल जरूर आई लेकिन दर्शकों के उत्साह के आगे पहलवानों में दमखम दिखाया और दांव लगाए.

कुश्ती दंगल में बौने पहलवानों ने लिया हिस्सा

खास बात ये है थी इस कार्यक्रम में शहर के दो बौने पहलवानों ने कुश्ती की थी, जिनमें गेंदालाल धनगर 40 वर्षीय, जो 3 फिट 11 इंच के है और सुनील यादव 34 वर्षीय, जो 3 फिट 2 इंच के हैं, जिन्होंने अपने दांव-पेंचों से दर्शकों को खूब रोमांचित किया.

Intro:बड़वानी जिले के सेंधवा शहर में हल्की फुल्की बारिश के बीच कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिले के डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ग्रुप द्वारा शहर के किला परिसर में महिला पुरुष दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया था। कुश्ती दंगल के आकर्षण का केंद्र साढ़े तीन फीट के पहलवान थे जिन्होंने बरसात की फुहारों के बीच पहलवानी दांव पेंच से दर्शकों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया।
Body:इस कुश्ती दंगल में बड़वानी, खंडवा ,उज्जैन अलीराजपुर सहित सेंधवा सहित अन्य स्थानों के 62 से अधिक पहलवान शामिल हुए जिनमे 13 महिला पहलवानों ने जोर आजमाइश की। कार्यक्रम की शुरुआत में खंडवा बड़वानी अलीराजपुर के पहलवानों के बीच दंगल की शुरुआत हुई। खास बात यह है कि सेंधवा शहर में 50 से 70 के दशकों में कुश्ती का माहौल रहा है। बारिश के चलते पहलवानों को दांव लगाने में मुश्किल जरूर आई लेकिन दर्शको के उत्साह के आगे पहलवानों में दमखम दिखाया और दांव लगाए। Conclusion:कुश्ती दंगल के इस कार्यक्रम में बड़वानी के दो बौने पहलवान जिनमे तलून के 40 वर्षीय 3 फिट 11 इंच के गेंदालाल धनगर और बिलवाडेब के 34 वर्षीय 3 फिट 2 इंच के सुनील यादव ने अपने दांव पेंचों से दर्शकों को खूब रोमांचित किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.