बड़वानी। कलेक्टर अमित तोमर ने जिले के सबसे दुर्गम विकासखंड पाटी के गावों में पैदल चलकर दस्तक अभियान का जायजा लिया. कलेक्टर पाटी विकासखंड के ऑवली, बमनाली और लिम्बी गांव के लोगों से मिले और बातचीत भी की. ग्रामीणों से चर्चा के बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि लोगों को विस्तार से दस्तक अभियान की जानकारी दी जाए.
कलेक्टर ने ग्राम आवली की आंगनवाड़ी में पहुंचकर चल रहे दस्तक एवं नियमित टीकाकरण के कार्य का निरीक्षण भी किया. मौके पर उपस्थित एलएचव्ही से चर्चा भी की. महिलाओं से उन्होंने आग्रह किया है कि समय पर बच्चों को टीका लगवाएं, ये जरूर ध्यान रखें कि कब कौन सा टीका बच्चों को लगना है.
बमनाली के डावरिया फल्या एवं लिम्बी के पटेल फल्या में लगभग 4 किलोमीटर पैदल चलकर घर-घर पहुंचकर कलेक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि दस्तक अभियान उनके ग्राम में अच्छी तरह से चल रहा है. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के आग्रह पर कलेक्टर ने वहां चाय का आनंद लिया.