ETV Bharat / state

कलेक्टर ने साइकिल से पहाड़ी पर पहुंचकर किया पौधारोपण, पर्यावरण के प्रति जागरुकता का दिया संदेश - कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा

जिले कलेक्टर ने स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरुकता दिखाते हुए साइकिल से एक पहाड़ी पर पहुंचे, जहां उन्होंने पौधारोपण किया. ग्रामीणों के कहने पर कलेक्टर ने पहाड़ी पर नर्सरी लगाने की बात कही है.

Environmental awareness message
पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 5:22 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 5:58 PM IST

बड़वानी। स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए इको फ्रेंडली माहौल में कलेक्टर शहर से 9 किमी दूर साइकिल चलाकर पहाड़ी पर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान शंकर के दर्शन किए साथ ही विभिन्न संगठनों, अधिकारियों और ग्रामीणों के सहयोग से पौधरोपण किया. पर्यावरण के लिहाज से जिला बहुत समृद्ध है, जिसकी सुरक्षा बहुत जरूरी है. इस पहाड़ी पर जिस प्रकार से पौधारोपण कर उसका संरक्षण किया जायेगा, वह सराहनीय है.

पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में श्रावण मास के आखिरी सोमवार को दर्शन किए. वहीं ग्रामीणों की मांग पर इस पहाड़ी को न्यू सर्किट हाउस की तरह नर्सरी तैयार करने की मांग पर कलेक्टर ग्रामीणों की पर्यावरण के प्रति सजगता देखकर खुश हुए. उन्होंने पौधों के संरक्षण के लिए आदर्श पहाड़ी स्थापित करने की बात कही है.

लोनसरा के शिव मंदिर टेकड़ी पर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के सानिध्य में लोनसारा के ग्रामीणों की मौजूदगी में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वन मंडल अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के सभी अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम सचिव, हैप्पीनेस क्लब सदस्य सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे.

बड़वानी। स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए इको फ्रेंडली माहौल में कलेक्टर शहर से 9 किमी दूर साइकिल चलाकर पहाड़ी पर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान शंकर के दर्शन किए साथ ही विभिन्न संगठनों, अधिकारियों और ग्रामीणों के सहयोग से पौधरोपण किया. पर्यावरण के लिहाज से जिला बहुत समृद्ध है, जिसकी सुरक्षा बहुत जरूरी है. इस पहाड़ी पर जिस प्रकार से पौधारोपण कर उसका संरक्षण किया जायेगा, वह सराहनीय है.

पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में श्रावण मास के आखिरी सोमवार को दर्शन किए. वहीं ग्रामीणों की मांग पर इस पहाड़ी को न्यू सर्किट हाउस की तरह नर्सरी तैयार करने की मांग पर कलेक्टर ग्रामीणों की पर्यावरण के प्रति सजगता देखकर खुश हुए. उन्होंने पौधों के संरक्षण के लिए आदर्श पहाड़ी स्थापित करने की बात कही है.

लोनसरा के शिव मंदिर टेकड़ी पर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के सानिध्य में लोनसारा के ग्रामीणों की मौजूदगी में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वन मंडल अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के सभी अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम सचिव, हैप्पीनेस क्लब सदस्य सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 3, 2020, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.