बड़वानी। खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट पर चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. पुलिस-प्रशासन जिले में अपराधों और अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. मादक पदार्थ और अवैध शराब परिवहन को लेकर सख्ती बरती जा रही है. सुरक्षा इंतजामों को लेकर SP यांगचेन डोलकर भूटिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
खरगोन-बड़वानी लोकसभा अंतर्गत बड़वानी जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जहां 19 मई को मतदान होना है. इसके चलते प्रशासनिक स्तर पर हर विभाग शत-प्रतिशत मतदान को लेकर संकल्पित है. SP भूटिया ने ईटीवी भारत को बताया कि जिले में अन्तर्राज्यीय सीमा प्रवेश क्षेत्र में 11 जांच चौकियां बनाई गई हैं, जो 24 घंटे खुली रहती है. वहीं इन चौकियों पर तैनात बल के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं.
वाहनों की सतत चेकिंग के अलावा अवैध शराब और मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फरार स्थायी वारंटी बदमाशों की धरपकड़ जारी है. 10 साल से पुराने फरार वारंटियों को महाराष्ट्र के 3-4 जिलों से पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. SP भूटिया के मुताबिक लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.