बड़वानी। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान 'यूपी में का बा' गीत गाकर मशहूर हुई भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अब मध्यप्रदेश में भी चर्चा में हैं. मध्यप्रदेश में 4 माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बिहार की लोक गायिका ने यहां का भी रुख कर लिया है. नेहा ने 'एमपी में का बा' का गीत सोशल मीडिया पर जारी किया है. इससे प्रदेश में राजनीतिक पारा गर्म है. इस गाने को लेकर जहां बीजेपी नेताओं में नाराजगी है वहीं. कांग्रेस में खुशी है. इस गाने को लोग चटखारे लेकर खूब सुन रहे हैं. साथ ही एक-दूसरे को भेज रहे हैं. (CM Shivraj MP me ka ba)
सीएम ने कांग्रेस की चाल बताई : नेहा सिंह राठौर के 'एमपी में का बा'के गाने को लेकर अब सीएम शिवराज की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बड़वानी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि इस प्रकार के गाने कांग्रेस की चाल हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'एमपी में का बा' को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सीएम शिवराज ने इस गाने का जिक्र करते हुए सभा में मौजूद महिलाओं से पूछा "मेरी बहनों क्या मैं तुम्हे कंस मामा लगता हूं. कांग्रेस मेरे लिए गाने बनवा रही है, पता नहीं कौन सा का बा ये लोग हर वक्त मुझे गरियाते रहते हैं. ये दुबला पतला न जाने कहां से आ गया है, ये कांग्रेस की सरकार बनाने ही नहीं देता. सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार में आते ही कांग्रेस ने भाजपा की योजनाओं को बंद करना शुरू कर दिया था."
ये खबरें भी पढ़ें... |
मामा मैजिक भी होने लगा वायरल : बता दें कि बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इस गाने से पहले सीधी पेशाब कांड को लेकर भी शिवराज सरकार पर करारा तंज कसा था. इस पर मध्यप्रदेश के कुछ पुलिस थानों में नेहा सिंह राठौर के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं. बीजेपी को लगता था कि नेहा सिंह इसके बाद खामोश हो जाएंगी लेकिन उन्होंने एक और गीत जारी कर दिया. हालांकि 'एमपी में का बा' के गाने के जवाब में अब बीजेपी के पक्ष वाला गीत भी जारी हुआ है. अब मामा मैजिक गीत सामने आया है. मामा का मैजिक लोकगीत भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है .