बड़वानी। जिले आदिवासी इलाके सेंधवा के रघुवंश पब्लिक स्कूल में आज से राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप का आगाज हुआ है. जिसमें कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा विदेशों से भी खेल प्रतिभाएं अपना जौहर दिखा रही हैं. मंगलवार सुबह चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ. जिसमें स्थानीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष ,जिला पंचायत सदस्य और सीबीएसई बोर्ड के पर्यवेक्षक शामिल हुए.
यह चैंपियनशिप पांच दिन तक चलेगी, जिसमें अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के वॉलीबॉल खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. देश के अलावा ओमान, कतर, दुबई शारजाह, मस्कट आदि खाड़ी देशों से कुल 89 टीमें सम्मिलित हो रही है. इसमें कुल 1200 खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखाएंगे.
पांच दिन तक चलने वाले इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लीग मैचों की शुरुआत बड़ी शानदार रही जिसमें वालीबॉल खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया. पहले दिन सुबह 9 बजे से करीब शाम 8 बजे तक 50 से अधिक टीमों ने भाग लिया.