बड़वानी। जिले के खण्डवा-बड़ोदा मार्ग पर करी गांव के पास एक कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देख कार आग के गोले में बदल गई. कार में सवार लोगों ने धुआं निकलते देख तत्काल सुरक्षित बाहर आ गए.
घटना की जानकारी जैसे ही नगर पालिका बड़वानी को मिली तो मौके पर तत्काल फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक आग को बुझाया गया तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी.
बताया जा रहा है कि कार में इंदौर के रहने वाले अशोक यादव और उनका भतीजा राजेश यादव दोनों इंदौर से बड़वानी आ रहे थे, तभी इनकी लिनिया कार में करी के पास देर रात आग लग गई. हालांकि अचानक से कार में इतनी भीषण आग कैसे लग गई इस बात की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.