बड़वानी । जिले में प्रदेश संगठन के आवाहन पर स्थानीय बस चालक संघ ने नए बस स्टैंड पर सात दिवसीय धरना शुरू किया है. बस चालकों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. चालकों का कहना है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगे लॉकडाउन में तीन महीने तक बसें नहीं चली हैं. बसें नहीं चलने की वजह से बस चालकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है, साथ ही बसों में काम करने वाले क्लीनर और अन्य लोगों को भी नुकसान हुआ है.
संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्हें 7 हजार 500 रुपए के हिसाब से तीन महीने तक की राशि मुहैया कराई जाए. राज्य सरकार या प्राइवेट बस एसोसिएशन में से कोई भी यह राशि बस चालकों को मिलनी चाहिए. बसों के पहिए रुकने से इन लोगों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. वहीं बस चालकों को परिवार चलाने में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बस स्टैंड परिसर में स्थानीय बस एसोसिएशन संघ ने प्रदेश संगठन के आवाहन पर सात दिवसीय धरने की शुरुआत की है. बस चालकों का यह प्रदर्शन 7 जुलाई तक चलेगा. बता दें कि इससे पहले भी बस मालिकों ने तीन महीने के टैक्स माफी की बात की है.