बड़वानी। राज्यसभा उम्मीदवार डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी का विरोध उनके गृह जिले बड़वानी में ही शुरु हो गया है. डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के खिलाफ बड़वानी में विभिन्न संगठनों ने रैली निकालकर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है.
आदिवासी संगठनों का कहना है कि डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने अपने बायोडाटा में आदिवासी मुक्ति संगठन, जयस संगठन, आदिवासी जागृत दलित संगठन, नर्मदा बचाओं आंदोलन समेत अन्य आदिवासी संगठनों के बारे में भ्रामक जानकारी देते हुए उन्हें राष्ट्र विरोधी बताया है, जो कि सही नहीं है. जय आदिवासी संगठन के जिलाध्यक्ष ने बताया कि आदिवासी संगठन डॉ. सोलंकी के बायोडाटा में लिखी विभिन्न जानकारियों का विरोध करता है. विभिन्न आदिवासी संगठनो ने विरोध प्रदर्शन कर डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी पर कार्रवाई करने की मांग की है.