बड़वानी। जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने अपने एक माह के कार्यकाल में कई बड़े अपराधों का खुलासा किया है. वहीं पुलिस विभाग में भी लगातार सर्जरी कर कसावट करने के कार्य किए हैं. एक ओर गुमशुदा बालिकाओं की तलाश में बड़ी सफलता मिली है. जिले की भौगोलिक व वातावरण से परिचित होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
नवागत पुलिस अधीक्षक की सख्त कार्यप्रणाली से जिले भर में असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं विभाग में भी कसावट लगातार जारी है. एसपी निमिष अग्रवाल ने देशभर में अवैध हथियारों की खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाते हुए, ताबड़तोड़ कार्रवाई की हैं, साथ ही अवैध हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बड़ी मात्रा में पिस्तौल व कारतूस जब्त किए हैं. सालों बाद उमर्टी जैसे स्थानों से हथियारों को पकड़ने में सफलता पाई है. सालों से बालिका गुमशुदगी के मामले में 36 बालिकाओं को मुस्कान अभियान के तहत घर पहुंचाया है, ये सबसे बड़ी कामयाबी सामने आई है.
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परिजनों के कैंटीन की शुरुआत की है. जहां उन्हें उचित मूल्य पर सामग्री सहज उपलब्ध होगी. वहीं आमलोगों को भी इसका फायदा मिलेगा. कोरोना काल में जिले के पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं, उनकी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए एसपी ने कहा की इस समय सबसे ज्यादा पुलिस विभाग ही मैदानी स्तर पर जूझ रहा है.
ऐसे में उनकी जानमाल की भी सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है. जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए नवागत पुलिस अधीक्षक ने जनता को अपना मोबाइल नम्बर सार्वजनिक कर दिया है. ताकि जनता निर्भीक होकर जिले में होने वाली घटनाओं व अपराधों की जानकारी दे सकें. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते लोग नियमों का पालन करें इस बात को लेकर अपने सन्देश में कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जारी दिशा निर्देश का पालन करें.
नवागत एसपी अपनी सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं. वहीं लगातार हो रही कार्रवाई से जिले को अपराधमुक्त करने के अभियान की जिलेवासियों द्वारा प्रसंशा की जा रही है.
एसपी ने पुलिस विभाग में सालों से जमे पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर सन्देश दिया है कि अब एक स्थान पर लंबे समय तक कार्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा कार्य के आधार पर थाना प्रभारियों की सर्जरी भी की जा रही है. एसपी ने जनता से सीधे जुड़ने व अपराधों की जानकारी उपलब्ध हो सकें, इसके लिए मोबाइल नम्बर सार्वजनिक कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं, जिसका उन्हें फायदा भी मिल रहा है.