बड़वानी। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन अपने दौरे के दौरान स्थानीय सर्किट हाउस पर पहुंचे, यहां अतिक्रमण के कारण बेघर हुए लोगों ने कांग्रेस का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद बाला बच्चन ने मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही बच्चन ने बीजेपी पर मनोज ठाकरे हत्याकांड मामले को लेकर तंज भी कसा.
बाला बच्चन ने सेंधवा के बलवाड़ी में हुए बीजेपी नेता की नृशंस हत्या को लेकर कहा कि इंदौर, मन्दसौर, रतलाम और बलवाड़ी में बीजेपी नेताओं की हत्या में उनके ही लोगों का हाथ है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना बीजेपी से हजम नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग पूर्व सीएम के साथ मिलकर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, वही मनोज ठाकरे हत्याकांड के हत्यारे निकले.
उन्होंने केंद्र के बजट को जुमला बताते हुए कहा कि ये चुनावी बजट है. मध्यप्रदेश से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के ज्यादा सांसद जीतेंगे और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. अगर खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट पर कांग्रेस जीतेगी तो जनता की मांग पर खरगोन-बड़वानी को रेलवे की सौगात देंगे. उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों को वचन पत्र में किए गए वादों के अनुसार लाभ मिलेगा.