ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जारी प्रशासनिक कार्रवाई में पिस रहे आयुष डॉक्टर

बड़वानी में डिग्रीधारी आयुष डॉक्टरों ने कलेक्ट्रेट में उनके क्लीनिकों पर प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 2:00 AM IST

शासन की झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई में पिसे आयुष डॉक्टर

बड़वानी। जिले भर के डिग्रीधारी आयुष डॉक्टरों ने कलेक्ट्रेट में विरोध जताया है. आयुष डॉक्टरों ने क्लीनिकों पर प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए ज्ञापन भी सौंपा है. डॉक्टरों का कहना है कि वे बाकायदा डिग्री धारी चिकित्सक हैं. पहले उन्हें नोटिस दिया जाए, उसके बाद अगर नोटिस से असंतुष्ट हो तो उन पर कार्रवाई की जाए.

प्रशासनिक कार्रवाई में पिस रहे आयुष डॉक्टर

आयुष डॉक्टरों का कहना है कि जो लोग बिना डिग्री के उपचार कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई और झोलाछाप शब्द का इस्तेमाल करना उचित है. लेकिन डिग्री धारी चिकित्सकों पर बिना नोटिस कार्रवाई और झोलाछाप शब्द के इस्तेमाल से उनकी छवि धूमिल हो रही है. आयुष डॉक्टरों ने इस बात को लेकर भी प्रशासन पर निशाना साधा कि वह पंजीयन कराकर क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं. फिर भी उन पर कार्रवाई की जा रही है, जो अनुचित है.

जिले में फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. लेकिन फर्जी डॉक्टरों के चक्कर में डिग्रीधारी डॉक्टरों के यहां भी छापेमारी से हड़कंप मचा है. लोग कार्रवाई के चलते उन्हें झोलाछाप कहने लगे हैं, जबकि उनकी सेवा प्रशासन अपने विभागों में ले रहा है. इसी के चलते जिले भर के आयुष डॉक्टर बड़ी संख्या में कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

बड़वानी। जिले भर के डिग्रीधारी आयुष डॉक्टरों ने कलेक्ट्रेट में विरोध जताया है. आयुष डॉक्टरों ने क्लीनिकों पर प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए ज्ञापन भी सौंपा है. डॉक्टरों का कहना है कि वे बाकायदा डिग्री धारी चिकित्सक हैं. पहले उन्हें नोटिस दिया जाए, उसके बाद अगर नोटिस से असंतुष्ट हो तो उन पर कार्रवाई की जाए.

प्रशासनिक कार्रवाई में पिस रहे आयुष डॉक्टर

आयुष डॉक्टरों का कहना है कि जो लोग बिना डिग्री के उपचार कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई और झोलाछाप शब्द का इस्तेमाल करना उचित है. लेकिन डिग्री धारी चिकित्सकों पर बिना नोटिस कार्रवाई और झोलाछाप शब्द के इस्तेमाल से उनकी छवि धूमिल हो रही है. आयुष डॉक्टरों ने इस बात को लेकर भी प्रशासन पर निशाना साधा कि वह पंजीयन कराकर क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं. फिर भी उन पर कार्रवाई की जा रही है, जो अनुचित है.

जिले में फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. लेकिन फर्जी डॉक्टरों के चक्कर में डिग्रीधारी डॉक्टरों के यहां भी छापेमारी से हड़कंप मचा है. लोग कार्रवाई के चलते उन्हें झोलाछाप कहने लगे हैं, जबकि उनकी सेवा प्रशासन अपने विभागों में ले रहा है. इसी के चलते जिले भर के आयुष डॉक्टर बड़ी संख्या में कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

Intro:
बड़वानी। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले भर के डिग्रीधारी आयुष डॉक्टर पहुंचे और जिले में उनके क्लिनिको पर प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए ज्ञापन सौपा।
Body:आयुष डॉक्टरों का कहना है वह बाकायदा डिग्री धारी चिकित्सक है पहले उन्हें नोटिस दिया जाए उसके बाद अगर नोटिस से असंतुष्ट हो तो उन पर कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग बिना डिग्री के उपचार कर रहे हैं उन पर कार्रवाई और झोलाछाप शब्द का इस्तेमाल करना उचित है लेकिन हम डिग्री धारी चिकित्सकों पर बिना नोटिस कार्रवाई और झोलाछाप शब्द के इस्तेमाल से हमारी छवि धूमिल हो रही है । आयुष डॉक्टरों ने इस बात को लेकर भी प्रशासन पर निशाना साधा की वह पंजीयन कराकर क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं फिर भी हम पर कार्रवाई की जा रही है जो कि अनुचित है।
बाइट01- डॉ ललित तंवर-आयुष डॉक्टर
Conclusion:जिले में फर्जी झोलाछाप मुन्नाभाईयों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है किंतु फर्जी डॉक्टरों के चक्कर मे डिग्रीधारी डॉक्टरों के यहाँ भी छापामार कार्यवाही से हड़कम्प मचा हुआ है,लोग कार्यवाही के चलते उन्हें झोलाछाप की संज्ञा दी रहे है। जबकि उनका उपयोग प्रशासन अपने शासकीय विभागों में ले रहा है। इसी के चलते जिले भर के आयुष डॉक्टर बड़ी संख्या में कलेक्टर आफिस पहुँचे और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।
Last Updated : Oct 23, 2019, 2:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.