ETV Bharat / state

बारिश से पहले नगर पालिका ने कसी कमर, अनोखी प्रतियोगिता के चलते अमला कूदा नाले में - barwani

शहर में बारिश के समय नाले-नालियों में जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए नगर पालिका अमले ने एक अनोखी प्रतियोगिता रखी. इसके तहत उत्साहित कर्मचारियों ने तपती दोपहरी में भी दिनभर का काम कुछ घंटों में कर दिया और काफी समय से जमे पड़े नाले को साफ किया.

नाले को साफ करते कर्मचारी
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 1:01 PM IST

बड़वानी। बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या अक्सर देखने को मिल जाती है. इसके कारण कई दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं. लिहाजा शहर में बारिश के समय जल जमाव की स्थिति नहीं बने, इसके लिए नगर पालिका सीएमओ अपनी टीम के साथ शहर के बीचोंबीच कीचड़ और गन्दगी से भरी नालियों और नालों के लिए सफाई अभियान चला रहे हैं.

नाले को साफ करते कर्मचारी


नगर पालिका सीएमओ कुशल सिंह डोडवे ने कर्मचारियों के उत्साह को बनाए रखने के लिए प्रतियोगिता के माध्यम से जमादारों की टीम में मुकाबला कराया. प्रतियोगिता के तहत जमादारों की टीम के बीच मुकाबला हुआ. इस टीम ने तपती धूप में भी उत्साह से सफाई करते हुए अम्बेडकर वार्ड के नाले को जो सालों से जाम था, कुछ घंटों में साफ कर दिया. कुशलसिंह डोडवे ने जमादारों के काम की तारीफ करते हुए सभी को अपनी तरफ से ट्रॅाफी देने की बात कही है.

बड़वानी। बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या अक्सर देखने को मिल जाती है. इसके कारण कई दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं. लिहाजा शहर में बारिश के समय जल जमाव की स्थिति नहीं बने, इसके लिए नगर पालिका सीएमओ अपनी टीम के साथ शहर के बीचोंबीच कीचड़ और गन्दगी से भरी नालियों और नालों के लिए सफाई अभियान चला रहे हैं.

नाले को साफ करते कर्मचारी


नगर पालिका सीएमओ कुशल सिंह डोडवे ने कर्मचारियों के उत्साह को बनाए रखने के लिए प्रतियोगिता के माध्यम से जमादारों की टीम में मुकाबला कराया. प्रतियोगिता के तहत जमादारों की टीम के बीच मुकाबला हुआ. इस टीम ने तपती धूप में भी उत्साह से सफाई करते हुए अम्बेडकर वार्ड के नाले को जो सालों से जाम था, कुछ घंटों में साफ कर दिया. कुशलसिंह डोडवे ने जमादारों के काम की तारीफ करते हुए सभी को अपनी तरफ से ट्रॅाफी देने की बात कही है.



---------- Forwarded message ---------
From: RAVI KUMAR CHOUDHARY <ravikumar.choudhary@etvbharat.com>
Date: Sun 2 Jun, 2019, 8:02 PM
Subject: अनोखी प्रतियोगिता के चलते हुई नालों की सफाई
To: Madhya Pradesh Desk <mpdesk@etvbharat.com>


02_06_MP_BRW_SAFAI ABHIYAN_7203820 FTP byte01/vi
स्लग- बारिश के पूर्व नपा अमले ने तपती दोपहरी में साफ किए नाले, अनोखी प्रतियोगिता के चलते दिन भर का काम घण्टो में कर दिया जमादारों की टीम ने....
बड़वानी।
इंट्रो-  बड़वानी शहर में बरसात के पूर्व जल जमाव की स्थिति न बने इसके लिए पहले से कमर कस ली है। नगर पालिका सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने नपा अमले के साथ शहर के मध्य कीचड़ और गन्दगी से भरी नालियों और नालों सफाई अभियान चला कर की जिसमें कर्मचारियों के उत्साह को बनाए रखने के लिए प्रतियोगिता के माध्यम से जमादारों की टीम के मुकाबला कराया गया।
वीओ- नगर में बारिश नाले , नालियों में जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए नगर पालिका अमले के साथ प्रतियोगिता के तहत जमादारों की टीमो के बीच मुकाबला हुआ कि कौन सी टीम नाले-नालियों की सफाई करेगी उसे आगामी दिनों में टॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा फिर क्या जमादारों की टीम तपती धूप में भी उत्साह से सफाई करने अम्बेडकर वार्ड के नाले में जो सालों से जाम था उसमें कूद पड़े और दिन भर के काम को कुछ घण्टो में निपटा दिया।
                                                    बाइट01-कुशलसिंग डोडवे  सी एम ओ  बड़वानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.