बड़वानी। पलसुद नगर पंचायत क्षेत्र में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू कर दी है, जिसके तहत राजपुर-निवाली रोड पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर के साथ ही जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.
कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों ने प्रशासन की सहायता की और स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाया. पुरानी पुलिस चौकी से गुरुद्वारे तक व मौसम चौराहे से जलखेड़ा तक लोगों की गुमटियां, दुकानों के शेड पर अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. कार्रवाई में 100 से अधिक घर, दुकान और गुमटियों पर कार्रवाई की गई.