ETV Bharat / state

महाराष्ट्र: पुल के नीचे पिकअप गिरने से 7 की मौत, सभी मृतक और घायल बड़वानी के - 25 लोग घायल

महाराष्ट्र के धुले जिले में बोरी रिवर के ऊपर बने ब्रिज से यात्रियों से भरी पिकअप पानी में गिर गई है. जिसके चलते 7 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के हैं.

accident in Maharashtra
महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा, 7 की मौत
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 9:52 AM IST

महाराष्ट्र/बड़वानी। महाराष्ट्र के धुले जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. धुले जिले में बोरी रिवर के ऊपर बने ब्रिज से यात्रियों से भरी पिकअप पानी में गिर गई है. जिसके चलते 7 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के हैं.

ये घटना रात 1 बजे से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है. वहीं जानकारी मिली है कि मरने वालों में 6-8 महीने के बच्चे शामिल हैं. वहीं 108 एम्बुलेंस के चालक ने पानी में कूदकर शवों सहित घायलों को बाहर निकाला.

महाराष्ट्र/बड़वानी। महाराष्ट्र के धुले जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. धुले जिले में बोरी रिवर के ऊपर बने ब्रिज से यात्रियों से भरी पिकअप पानी में गिर गई है. जिसके चलते 7 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के हैं.

ये घटना रात 1 बजे से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है. वहीं जानकारी मिली है कि मरने वालों में 6-8 महीने के बच्चे शामिल हैं. वहीं 108 एम्बुलेंस के चालक ने पानी में कूदकर शवों सहित घायलों को बाहर निकाला.

Intro:Body:

*धुळे ब्रेकिंग*

शिरूड पुलावरून पिकअप वाहन खाली पडून ८ जणांचा मृत्यू, 25 जखमी

मृतांमध्ये 6 महिने 8 महिने बालकांचा समावेश

सर्व मध्य प्रदेश येथील असल्याचे कळते

मध्यरात्री 2 ते 3 वाजेदरम्यान घडली घटना 

108  रुग्णवाहिका वरील चालकाने पाण्यात उतरून मृतदेहांसह जखमींना बाहेर काढले


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.