बड़वानी। सेंधवा के मालवन में 2 अक्टूबर को हुई मासूम की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. 2 अक्टूबर की शाम पांच साल की मासूम बच्ची अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद अगले दिन मासूम का शव घर के पीछे खेत में मिला था.
पड़ताल करने पर पुलिस को पता चला कि मासूम को आखिरी बार उक्त बालक के साथ देखा गया था. शक के आधार पर पुलिस ने जब नाबालिग से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
नाबालिग आरोपी ने बताया कि मासूम को खीरा दिलाने के बहाने अपने साथ लेकर गया, जहां उसने पहले बलात्कार की कोशिश की, लेकिन जब वो चिल्लाने लगी तो मुंह में मिट्टी और घास भर दिया. इतने पर भी जब आवाज नहीं रुकी, तो उसने मासूम के मुंह में कपास और तूअर के डंठल ठूस दिए, जिससे उसकी मौत हो गई.