बड़वानी। जिले के सेंधवा में एक किराना व्यापारी के पॉजिटिव मिलने पर जिले के कई गांवों में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासन ने उक्त किराना व्यापारी की हिस्ट्री खंगालने के बाद निवाली, जुलवानिया और राजपुर में कई लोगों की दुकानें सील कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया है.
इसके चलते नगर में अफवाहों का दौर भी जारी है. निवाली में तीन परिवार के 30 सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.जिले के निवाली नगर में स्वास्थ विभाग का अमला शासन-प्रशासन के साथ जब निकला तो पूरे नगर में अफवाहों का दौर शुरू हो गया.
जिसका खंडन करते हुए स्वास्थ विभाग की टीम ने बताया कि सेंधवा में पॉजिटिव मरीज की हिस्ट्री लिस्ट में निवाली के 3 व्यापारियों के नाम आये थे, जिसके बाद स्वास्थ अमले द्वारा नगर के 3 परिवार के 30 सदस्यों की थर्मल स्कैनिंग और पल्स से जांच की गई, सभी नार्मल स्थिति में पाए गए हैं.
बड़वानी जिला अभी 26 कोरोना पॉजिटिव मरीजों से मुक्त हुआ था कि फिर से सेंधवा में 5 नए पॉजिटिव सामने आ गए. अब प्रशासन इन लोगों की हिस्ट्री खंगालने के बाद उन लोगो को चिंहित कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन करने में जुटा है.
पांच पॉजिटिव मरीज में से 4 का इलाज पहले से ही इंदौर में जारी है. वहीं 1 केवल जिला मुख्यालय पर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है.