बड़वानी। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देश पर शासकीय महाविद्यालय पानसेमल और शासकीय तकनीकी महाविद्यालय खेतिया में 50-50 बेड का आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है. फिलहाल उक्त सेंटरों पर इलाज नहीं कराया जा रहा है, लेकिन भविष्य में आवश्यकता और शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को यहां भर्ती कर इलाज कराया जा सकेगा.
जिले में अब तक संक्रमण से अछूते रहे क्षेत्र में पिछले सप्ताह 5 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 2 को धूलिया महाराष्ट्र और 3 मरीजों को जिला मुख्यालय बड़वानी में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जिनमें से दो स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. शासन द्वारा कोविड-19 केयर सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें उक्त सेंटर जिले में स्थापित आइसोलेशन वार्ड से एकांतवास में है और भव्य हैं.
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद किराडे ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय पानसेमल में 50 बिस्तर और शासकीय तकनीकी महाविद्यालय खेतिया में 50 बिस्तर के कोविड-19 केयर सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनमें आवश्यकता होने पर संक्रमितों को भर्ती कर इलाज किया जायेगा.