ETV Bharat / state

पुलिस नहीं कर रही घर से भागी युवती की तलाश, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

author img

By

Published : Mar 2, 2020, 9:55 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:54 PM IST

बालाघाट में पुलिस प्रशासन की टालमटोल से परेशान ग्रामीणों ने लालबर्रा थाने का घेराव किया, हालांकि CSP देवेंद्र यादव की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने एक दिन का समय देकर अपना आंदोलन खत्म किया.

Villagers besiege police station in balaghat
ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

बालाघाट। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में टालमटोल करने का आरोप लगाते हुए लालबर्रा थाने का घेराव किया, मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत चंद्रपुरी के ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि, CSP देवेंद्र यादव की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने एक दिन का समय देकर अपना आंदोलन खत्म कर दिया है.

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

ग्रामीणों ने बताया कि 22 फरवरी को एक युवक गांव की एक लड़की को भगाकर ले गया था, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई है, लेकिन पुलि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. ग्रामीण और परिजन लड़की को तत्काल जिंदा या मुर्दा वापस घर पहुंचाने की मांग कर रहे हैं. घेराव के दौरान थाना प्रभारी मंसाराम रोमडे और तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया ने समझाइश दी, लेकिन परिजन और ग्रामीण अपनी मांगों पर डटे रहे.

ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए CSP देवेंद्र यादव थाने पहुंचे और समझाइश दी, जिसेक बाद ग्रामीणों ने एक दिन का समय देकर अपना आंदोलन समाप्त किया. CSP ने बताया कि युवती के परिजनों के आरोप निराधार हैं, युवती की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. साथ ही साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

बालाघाट। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में टालमटोल करने का आरोप लगाते हुए लालबर्रा थाने का घेराव किया, मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत चंद्रपुरी के ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि, CSP देवेंद्र यादव की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने एक दिन का समय देकर अपना आंदोलन खत्म कर दिया है.

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

ग्रामीणों ने बताया कि 22 फरवरी को एक युवक गांव की एक लड़की को भगाकर ले गया था, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई है, लेकिन पुलि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. ग्रामीण और परिजन लड़की को तत्काल जिंदा या मुर्दा वापस घर पहुंचाने की मांग कर रहे हैं. घेराव के दौरान थाना प्रभारी मंसाराम रोमडे और तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया ने समझाइश दी, लेकिन परिजन और ग्रामीण अपनी मांगों पर डटे रहे.

ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए CSP देवेंद्र यादव थाने पहुंचे और समझाइश दी, जिसेक बाद ग्रामीणों ने एक दिन का समय देकर अपना आंदोलन समाप्त किया. CSP ने बताया कि युवती के परिजनों के आरोप निराधार हैं, युवती की तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. साथ ही साइबर सेल की मदद ली जा रही है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.