ETV Bharat / state

वन विभाग की जब्त की गई रेत पर भी चोरों की नजर, दो गिरफ्तार - Varasivni General Forest Zone

वारासिवनी सामान्य वन परिक्षेत्र की टीम ने वन विभाग की जब्त की गई रेत चोरी करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही रेत चोरी में प्रयोग होने वाले ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त कर लिया गया है.

वन विभाग की जब्त रेत की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 12:10 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 4:21 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी के सामान्य वन परिक्षेत्र की टीम ने वन विभाग की जब्त की गई रेत चोरी करने वाले दो आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त किया गया है.

वन विभाग की जब्त की गई रेत पर भी चोरों की नजर

वन परिक्षेत्र अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि जून में वन परिक्षेत्र में आने वाली नदी से चोरी की गई रेत को जब्त करके कौड़िया गांव में रखा गया था. जिसकी चोरी की सूचना मिलने पर कनकी परिक्षेत्र सहायक राजेश पथिक के नेतृत्व में गश्ती दल बनाकर रात में निगरानी शुरू की गई. जिसके बाद मंगलवार को अंजीलाल दशरे और कमलेश दशरे को रेत की चोरी करते रंगेहाथों पकड़ा गया है.

आरोपियों को गिरफ्तार कर वन परिक्षेत्र वारासिवनी लाया गया. जिसके बाद दोनों आरोपियों पर वनोपज अभिवहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

बालाघाट। वारासिवनी के सामान्य वन परिक्षेत्र की टीम ने वन विभाग की जब्त की गई रेत चोरी करने वाले दो आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त किया गया है.

वन विभाग की जब्त की गई रेत पर भी चोरों की नजर

वन परिक्षेत्र अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि जून में वन परिक्षेत्र में आने वाली नदी से चोरी की गई रेत को जब्त करके कौड़िया गांव में रखा गया था. जिसकी चोरी की सूचना मिलने पर कनकी परिक्षेत्र सहायक राजेश पथिक के नेतृत्व में गश्ती दल बनाकर रात में निगरानी शुरू की गई. जिसके बाद मंगलवार को अंजीलाल दशरे और कमलेश दशरे को रेत की चोरी करते रंगेहाथों पकड़ा गया है.

आरोपियों को गिरफ्तार कर वन परिक्षेत्र वारासिवनी लाया गया. जिसके बाद दोनों आरोपियों पर वनोपज अभिवहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Intro:रेत से भरा ट्रैक्टर ट्राली जब्त वारासिवनी वन अमले की कार्यवाही


वारासिवनी ( बालाघाट)- सामान्य वन परिक्षेत्र की टीम ने बीती मध्य रात्रि में गश्त के दौरान रेत की चोरी कर ट्रैक्टर ट्राली से उसका अवैध परिवहन कर रहे दो लोगो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।वन परिक्षेत्र अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया है कि वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौड़िया में उनके द्वारा जून माह में वन भूमि की नदी से रेत चोरी को पकड़ कर रेत को जप्त कर रखा गया था जिसकी चोरी बीते तीन दिनों से कुछ लोंगो द्वारा की जा रही थी जिसकी सूचना बिट गार्ड से मिलने पर उन्होंने वन अमले के साथ बीती रात्रि में कनकी परिक्षेत्र सहायक राजेश पथिक के नेतृत्व में गश्ती दल बना कर निगरानी शुरूकी तो करीब 3.30 बजे आरोपी अंजीलाल दशरे पिता  सुकलाल उम्र 28 वर्ष व कमलेश दशरे पिता जटाशंकर उम्र 20 वर्ष दोनो ही निवासी सुरजाटोला ग्राम मोहगांव थाना क्षेत्र लालबर्रा को ट्रैक्टर ट्राली अवैध रुप से रेत की चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया जिन्हें गिरफ्तार कर वन परिक्षेत्र वारासिवनी लाया गया जिस पर दोनो आरोपियों पर मप्र वनोपज अभिवहन अधिनियम 2000 की नियम 3 के तहत पीओआर क्रमांक 12714 ध 21 ए के तहत मामला दर्ज कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया गया जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएंगा । Body:बयान-- डीसी वासनिक परिक्षेत्राधिकारी वारासिवनीConclusion:
Last Updated : Nov 21, 2019, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.