ETV Bharat / state

तेंदुए के अंग बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - उकवा गांव

वारासिवनी वन विभाग की टीम ने तेंदुए के अंग को खरीदकर बेचने की फिराक में घूम रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Two accused arrested
दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 12:56 PM IST

बालाघाट। वन्यप्राणी तेंदुए के पैरों को बेचने की फिराक में वारासिवनी में घूम रहे दो आरोपियों को वन अमले ने गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों के पास से तेंदुए के 4 पंजे बरामद किए गए. बताया जा रहा हैं कि आरोपियों ने उकवा गांव से तेंदुए के पंजों को 50 हजार में खरीदा था, जिसे वारासिवनी में ऊंचे दाम पर बेचने का प्रयास किया जा रहा था.

दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि आरोपियों के पास से दुर्लभ वन्यप्राणी तेंदुए के 4 पैर, मुंछ के बाल व पेंगोलिन के शिल्क को जब्त किया गया है. साथ ही आरोपियों ने अपने और कुछ साथियों के नाम बताए है, जो फिलहाल फरार है.

दरअसल विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उतर सामान्य वनमण्डल उकवा के अंतर्गत कुछ लोग दुर्लभ वन्य प्राणी तेंदुए के अंग खरीदकर जा रहे है, जिसके बाद वारासिवनी वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा खुद अपनी टीम के साथ शुक्रवार को रवाना हुए और वहां पहुंचने के पश्चात उकवा मेन रोड से दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद आरोपियों को वारासीवनी वन विभाग लाया गया.

50 हजार रुपये में उकवा से आरोपियों ने खरीदे थे पैर

इस मामले में जब दोनों आरोपियों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पिपरटोला उकवा निवासी देवलाल के पिता ने अपने कुछ साथियों के साथ लगभग 15 दिन पहले तेंदुए का शिकार किया था. जिसके बाद हमने 50 हजार रुपये में तेंदुए के 4 पैर, मुंछ के बाल व पेंगोलिन के शल्क का सौदा कर खरीदा था. वहीं यह मामला उकवा वन परिचेत्र का होने के चलते अग्रिम जांच कार्रवाई के लिए उकवा वन परिचेत्र को सौंप दिया है.

वारासीवनी वन अमले की टीम को किया जायेगा पुरुस्कृत

उपवन मण्डलाधिकारी दक्षिण सामान्य अमित पटौदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तेंदुए के 4 पंजे लेकर कोई व्यापार कर रहा है, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने धरपकड़ की. इस दौरान तेंदुए के 4 पंजे मिले जो लगभग 7-8 दिन पुराने लग रहे है. तेंदुए की उम्र 4-5 वर्ष रही होगी. वहीं आरोपी के पास से पेंगोलिन के एक शल्क भी बरामद किया गया है.

इन आरोपियों तक पहुंचने के लिए वारासीवनी वन अमले की टीम को पुरुस्कृत किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में एक बड़ा गिरोह हो सकता है जल्द ही हमारी टीम और आरोपियों को पकड़ने में कामयाब होगी.

बालाघाट। वन्यप्राणी तेंदुए के पैरों को बेचने की फिराक में वारासिवनी में घूम रहे दो आरोपियों को वन अमले ने गिरफ्तार किया हैं. आरोपियों के पास से तेंदुए के 4 पंजे बरामद किए गए. बताया जा रहा हैं कि आरोपियों ने उकवा गांव से तेंदुए के पंजों को 50 हजार में खरीदा था, जिसे वारासिवनी में ऊंचे दाम पर बेचने का प्रयास किया जा रहा था.

दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि आरोपियों के पास से दुर्लभ वन्यप्राणी तेंदुए के 4 पैर, मुंछ के बाल व पेंगोलिन के शिल्क को जब्त किया गया है. साथ ही आरोपियों ने अपने और कुछ साथियों के नाम बताए है, जो फिलहाल फरार है.

दरअसल विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उतर सामान्य वनमण्डल उकवा के अंतर्गत कुछ लोग दुर्लभ वन्य प्राणी तेंदुए के अंग खरीदकर जा रहे है, जिसके बाद वारासिवनी वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा खुद अपनी टीम के साथ शुक्रवार को रवाना हुए और वहां पहुंचने के पश्चात उकवा मेन रोड से दोनों ही आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद आरोपियों को वारासीवनी वन विभाग लाया गया.

50 हजार रुपये में उकवा से आरोपियों ने खरीदे थे पैर

इस मामले में जब दोनों आरोपियों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि पिपरटोला उकवा निवासी देवलाल के पिता ने अपने कुछ साथियों के साथ लगभग 15 दिन पहले तेंदुए का शिकार किया था. जिसके बाद हमने 50 हजार रुपये में तेंदुए के 4 पैर, मुंछ के बाल व पेंगोलिन के शल्क का सौदा कर खरीदा था. वहीं यह मामला उकवा वन परिचेत्र का होने के चलते अग्रिम जांच कार्रवाई के लिए उकवा वन परिचेत्र को सौंप दिया है.

वारासीवनी वन अमले की टीम को किया जायेगा पुरुस्कृत

उपवन मण्डलाधिकारी दक्षिण सामान्य अमित पटौदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तेंदुए के 4 पंजे लेकर कोई व्यापार कर रहा है, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने धरपकड़ की. इस दौरान तेंदुए के 4 पंजे मिले जो लगभग 7-8 दिन पुराने लग रहे है. तेंदुए की उम्र 4-5 वर्ष रही होगी. वहीं आरोपी के पास से पेंगोलिन के एक शल्क भी बरामद किया गया है.

इन आरोपियों तक पहुंचने के लिए वारासीवनी वन अमले की टीम को पुरुस्कृत किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में एक बड़ा गिरोह हो सकता है जल्द ही हमारी टीम और आरोपियों को पकड़ने में कामयाब होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.