ETV Bharat / state

जंगली सुअर का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - वन विभाग

बालाघाट के वारासिवनी में वन विभाग की टीम ने जंगली सुअर का शिकार करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

3 accused of hunting wild pig arrested
3 शिकारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 12:45 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 10:09 AM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी में वन विभाग की टीम ने 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया है. इन पर जंगली सुअर के शिकार का आरोप है. गिरफ्तार आरोपियों के घरों से जंगली सुअर का लगभग 1 किलोग्राम पका हुआ मांस,1 कुल्हाड़ी, और खाना बनाने के बर्तन भी जब्त किए गए हैं.

3 शिकारी गिरफ्तार

वन परिक्षेत्र अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि 26 नवंबर की शाम मुखबिर ने सूचना दी थी कि वन परिक्षेत्र की डोंगरगांव बीट भाग एक के टूईयापर गांव में कक्ष क्रमांक 530 के पास कुछ लोग जंगली सुअर का शिकार कर घर ले जाकर उसका मांस पकाकर खाने की फिराक में हैं. जिसके बाद तत्काल सहायक परियोजना परिक्षेत्राधिकारी गोविंद वासनिक के नेतृत्व में टीम गठित कर वन अमले को मौके पर भेजा गया. जहां आरोपी मनोज, बसंत, गुड्डू लाल अपने-अपने घर में जंगली सुअर का मांस बनाकर खा रहे थे, तभी टीम ने तीनों को दबोच लिया. तीनों के घर से जंगली सुअर का पका हुआ लगभग 1 किलो 200 ग्राम मांस, 1 कुल्हाड़ी और खाना बनाने के बर्तनों को जब्त कर लिया गया है.

वहीं आरोपियों ने जंगली सुअर का शिकार करने से साफ इंकार किया है. आरोपियों का कहना है कि आवारा कुत्तों ने सुअर को मार दिया था. तनों आरोपियों को वन अमले द्वारा आज वारासिवनी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

बालाघाट। जिले के वारासिवनी में वन विभाग की टीम ने 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया है. इन पर जंगली सुअर के शिकार का आरोप है. गिरफ्तार आरोपियों के घरों से जंगली सुअर का लगभग 1 किलोग्राम पका हुआ मांस,1 कुल्हाड़ी, और खाना बनाने के बर्तन भी जब्त किए गए हैं.

3 शिकारी गिरफ्तार

वन परिक्षेत्र अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि 26 नवंबर की शाम मुखबिर ने सूचना दी थी कि वन परिक्षेत्र की डोंगरगांव बीट भाग एक के टूईयापर गांव में कक्ष क्रमांक 530 के पास कुछ लोग जंगली सुअर का शिकार कर घर ले जाकर उसका मांस पकाकर खाने की फिराक में हैं. जिसके बाद तत्काल सहायक परियोजना परिक्षेत्राधिकारी गोविंद वासनिक के नेतृत्व में टीम गठित कर वन अमले को मौके पर भेजा गया. जहां आरोपी मनोज, बसंत, गुड्डू लाल अपने-अपने घर में जंगली सुअर का मांस बनाकर खा रहे थे, तभी टीम ने तीनों को दबोच लिया. तीनों के घर से जंगली सुअर का पका हुआ लगभग 1 किलो 200 ग्राम मांस, 1 कुल्हाड़ी और खाना बनाने के बर्तनों को जब्त कर लिया गया है.

वहीं आरोपियों ने जंगली सुअर का शिकार करने से साफ इंकार किया है. आरोपियों का कहना है कि आवारा कुत्तों ने सुअर को मार दिया था. तनों आरोपियों को वन अमले द्वारा आज वारासिवनी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Intro:बालाघाट:जंगली सुअर का शिकार करने वाले 3 लोग गिरफ्तार,वारासिवनी के टूईयापर में वन विभाग की कार्यवाही


वारासिवनी (बालाघाट -- जिले के वारासिवनी में वन विभाग की टीम ने वन्य प्राणी जंगली सुअर का शिकार करने के आरोप में 3 लोगो को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों के घरों से जंगली सुअर का लगभग 1 किलोग्राम पका हुआ मांस,1 कुल्हाड़ी,गंजी कढ़ाई आदि खाने बनाने के बर्तन भी जब्त किए गए है।

घर पर मांस पकाकर खाने की फिराक में थे वन अमले ने दबोचा

वन परिक्षेत्र अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि गत 26 नवंबर की शाम मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि वन परिक्षेत्र की डोंगरगांव बीट भाग एक के टूईयापर गांव में कक्ष क्रमांक 530 के पास कुछ लोग जंगली सुअर का शिकार कर घर ले जाकर उसका मांस पकाकर खाने की फिराक में है।जिस पर तत्काल उनके द्वारा सहायक परियोजना परिक्षेत्राधिकारी गोविंद वासनिक के नेतृत्व में टीम गठित कर वन अमले को मौके पर भेजा गया जहा आरोपी मनोज पिता दादू चौधरी उम्र 45 वर्ष,बसंत पिता हरिचंद ठाकरे उम्र 49 वर्ष,गुंडू लाल पिता राघोलाल सहारे उम्र 46 वर्ष तीनो ही निवासी टूईयापार (डोंगरगांव) अपने-अपने घर मे जंगली सुअर का माँस बनाकर खा रहे थे।तभी हमारी टीम ने तीनो ही आरोपीयो को दबोच लिया और जंगली सुअर के पके हुए लगभग 1 किलो 200 ग्राम मांस 1 कुल्हाड़ी सहित खाना बनाने के बर्तनों को जप्त कर लिया है।तीनो ही आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2,9,39,50,51के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान उक्त जंगली सुअर का शिकार किए जाने से साफ इंकार करते हुए कहा है कि आवारा कुत्तों द्वारा उक्त सुअर को घायल कर मारा गया था।पकड़े गए तीनो ही आरोपियों को वन अमले द्वारा आज वारासिवनी न्यायालय में पेश किया गया।जहां न्यायालय द्वारा तीनो को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Body:बयान-- डीसी वासनिक वन परिक्षेत्राधिकारी वारासिवनीConclusion:
Last Updated : Nov 30, 2019, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.