ETV Bharat / state

रेलवे की चोरी हुई पटरियां स्टील फैक्ट्री से हुई बरामद, करोड़ों का है मामला - करोड़ों की रेलवे पटरियां की चोरी का खुलासा

बालाघाट- जबलपुर ब्राडगेज रेलवे लाइन की चोरी हुई पटरियां रायपुर स्थित स्टील फैक्ट्री से बरामद हुई हैं. आरपीएफ ने क्वाइल लिमिटेड और इंडिया इस्पात से चोरी की गई करोड़ों रुपए की पटरियों को जब्त किया है.

stolen-railway-tracks-from-balaghat-recovered-from-steel-and-iron-companies-of-chhattisgarh-raipur
बालाघाट से चोरी हुई पटरियां बरामद
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 3:28 PM IST

बालाघाट। जबलपुर-बालाघाट ब्राडगेज रेलवे लाइन की चोरी हुई करोड़ों रुपए पटरियों के मामले से हड़कंप मचा हुआ है. रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रायपुर में संचालित हिन्दुस्तान क्वाइल लिमिटेड और इंडिया इस्पात कंपनी में छापा मारकर रेलवे की पटरियां बरामद की हैं.

स्टील और लोहा फैक्ट्रियों के द्वारा इन चोरी की गई पटरियों को काटकर गला दिया गया था, जिसे जब्त करके आरपीएफ अग्रिम कार्रवाई के लिए 12 ट्रकों से नैनपुर लेकर गई है. जानकारी के अनुसार 12 ट्रकों के अलावा अन्य ट्रकों से भी चोरी की पटरियां लाई जानी हैं. बालाघाट जबलपुर रूट से 700-800 पटरियां चोरी हुई थीं, जिसकी कीमत करोड़ों रूपए बताई जा रही है.

बालाघाट से चोरी हुई पटरियां बरामद

इस मामले में ब्राडगेज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनु सिंह बैस ने चोरी को हाईप्रोफाईल बताते हुए संदेह व्यक्त किया है कि 'रेलवे की सांठगांठ के बगैर इतने बड़े पैमाने में करोड़ों की चोरी नहीं हो सकती.'

पिछले कई सालों से बालाघाट से जबलपुर बड़ी रेलवे लाइन का काम सवालों के घेरे में रहा है, ऐसे में इतने बड़े पैमाने में रेलवे की पटरियों का चोरों होना और भी कई सवालों को जन्म देता है.

बालाघाट। जबलपुर-बालाघाट ब्राडगेज रेलवे लाइन की चोरी हुई करोड़ों रुपए पटरियों के मामले से हड़कंप मचा हुआ है. रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रायपुर में संचालित हिन्दुस्तान क्वाइल लिमिटेड और इंडिया इस्पात कंपनी में छापा मारकर रेलवे की पटरियां बरामद की हैं.

स्टील और लोहा फैक्ट्रियों के द्वारा इन चोरी की गई पटरियों को काटकर गला दिया गया था, जिसे जब्त करके आरपीएफ अग्रिम कार्रवाई के लिए 12 ट्रकों से नैनपुर लेकर गई है. जानकारी के अनुसार 12 ट्रकों के अलावा अन्य ट्रकों से भी चोरी की पटरियां लाई जानी हैं. बालाघाट जबलपुर रूट से 700-800 पटरियां चोरी हुई थीं, जिसकी कीमत करोड़ों रूपए बताई जा रही है.

बालाघाट से चोरी हुई पटरियां बरामद

इस मामले में ब्राडगेज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनु सिंह बैस ने चोरी को हाईप्रोफाईल बताते हुए संदेह व्यक्त किया है कि 'रेलवे की सांठगांठ के बगैर इतने बड़े पैमाने में करोड़ों की चोरी नहीं हो सकती.'

पिछले कई सालों से बालाघाट से जबलपुर बड़ी रेलवे लाइन का काम सवालों के घेरे में रहा है, ऐसे में इतने बड़े पैमाने में रेलवे की पटरियों का चोरों होना और भी कई सवालों को जन्म देता है.

Intro:बालाघाट।बालाघाट से जबलपुर ब्राडगेज कार्य के दौरान चोरी हुई करोड़ों की रेलवे की पटरीयों के मामले से हड़कंप मची हुई थी। इस मामले में रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये पडौसी छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर में संचालित हिन्दूस्तान क्वाईल लिमिटेड और इंडिया इस्पात से रेलवे की पटरियों बरामद करने में सफलता हासिल की है। स्टील और लोहा फैक्ट्रीयों के द्वारा चोरी के कुछ पटरियों को काटकर गला दिया गया था। जिसे बरामद कर बालाघाट होते हुये आरपीएफ पुलिस के द्वारा ट्रक से अग्रिम कार्यवाही के लिए नैनपुर ले जाई गई।Body:बालाघाट से जबलपुर रूट पर समनापुर, चरेगांव, पादरीगंज के जंगलों से गिरोहों के द्वारा भारी भरकम रेल की पटरियों को चोरी करके छत्तीसगढ़ के रायपुर की फैक्ट्रीयों में बेचे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में रेलवे पुलिस ने चोरी हुई पटरियों को बरामद कर लिया है। जिसे आज 12 ट्रकों के द्वारा बालाघाट होते हुये नैनपुर ले जाई गई। इन ट्रको में रेलवे की पटरियां को काटने के बाद गलाकर सिल्ली बना दी गई थी। जानकारी के अनुसार 12 ट्रको के अलावा अन्य ट्रको से भी चोरी की पटरियां लाई जानी है। बतादे कि बालाघाट जबलपुर रूट से 700-800 पटरियां चोरी हुई थी। जिसकी कीमत करोड़ों की बताई जा रही है। इस मामले में ब्राडग्रेज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसिंह बैस ने इस चोरी को हाईप्रोफाईल बताते हुये संदेह व्यक्त किया है कि रेलवे के बगैर साठगांठ के इतने बड़े पैमाने में करोड़ों की चोरियां नही हो सकती। Conclusion:पिछले कई वर्षो से बालाघाट से जबलपुर बड़ी रेलवे लाईन का कार्य सवालों के घेेरे में रहा है ऐसे में इतने बड़े पैमाने में रेलवे की पटरियों का चोरों होना और भी कई सवालों को जन्म देता है। बहरहाल इस हाईप्रोफाईल मामले में हड़कंप बची हुई है। गनीमत है कि करोड़ों की चोरी हुई पटरियां बरामद हो गई वहीं इस मामले में नामी गिरामी कंपनियों के लोग भी गिरफ्त में है। अब देखना है कि इस मामले में खुलासा कितना चैकाने वाला होता है।

बाईट 1 - अनुपसिंह बैस अध्यक्ष ब्राडगेज संघर्ष समिति।
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट

नोट-बालाघाट में रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर से वरिष्ठ अधिकारियों की बाइट ले।क्योंकि वह बाइट देने अधिकृत नही है।अतः rpf रायपुर से बाइट लेने की कृपा करें।

Last Updated : Feb 2, 2020, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.