बालाघाट। पॉलीथिन मुक्त करने के लिए वारासिवनी में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बस स्टैंड परिसर स्थित पुलिस सहायता केंद्र में स्नेहा फाउंडेशन के लोगों को 5 रुपये में कपड़े का थैला उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल खोला.
इस मौके पर नपाध्यक्ष विवेक पटेल ने प्लास्टिक के सामानों के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी रूप में प्लास्टिक का उपयोग नहीं होना चाहिए. साथ ही लोगों से अपील की है कि मांगलिक, सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान प्लास्टिक का उपयोग ना किया जाए. उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार प्लास्टिक से बने कैरीबैग का उपयोग करते पाया जाता है तो एक हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. इसके बाद भी दुकानदार प्लास्टिक बंद नहीं करता है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
स्नेहा फाउंडेशन की सदस्य स्मिता ताथोड़ ने बताया कि पॉलिथीन जानवरों के लिए ज्यादातर घातक होता है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के कैरीबैग के बजाए लोगों को कपड़ों के थैलों का उपयोग करना चाहिए. इसके लिए फाउंडेशन लगातार शहर में जागरूकता अभियान चला रही है, जो शहर को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त करने तक जारी रहेगा.