बालाघाट। जिले में पशुओं की तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं. वारासिवनी थाना क्षेत्र में गर्रा गांव के पास 13 गौवंशों से भरे एक कंटेनर को पुलिस ने जब्त किया है. इस कंटेनर में 13 गौवंशों में से 12 की मौत हो गई थी, वहीं एक गाय जीवित अवस्था में मिली है, जिसे गौशाला के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं कंटेनर चालक पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गया.
बता दें कि रविवार को एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसे देखने के लिए लालबर्रा की ओर से आ रहा कंटेनर चालक रुका, तो वहां पर खड़े लोगों को उस कंटेनर से बदबू आई. जिसके बाद संदेह के आधार पर ग्रामीणों ने पुलिस थाने के कंट्रोल रूम पर कंटेनर के बारे में जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर कंटेनर को जब्त किया. कंटेनर को खोलकर देखा गया, तो उसमें 1 भैंस और 11 गाएं मृत पाई गईं, वहीं एक जीवित गाय को गौशाला को सौंप दिया गया है. वाहन के अंदर जानवरों के पैरों और गर्दन को मजबूत रस्सियों से बांधकर क्रूरतापूर्ण तरीके से कंटेनर के अंदर भरा गया था.
गौशाला के सदस्य अभिषेक सुराना ने बताया कि पिछले कुछ समय से गौ तस्करी के काफी मामले को देखने को मिले हैं. उन्होंने शासन और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गौ तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.