बालाघाट। वारासिवनी कृषि उपज मंडी में आज उस समय हडकंप मच गया जब मंडी के भार साधक अधिकारी और एसडीएम संदीप सिंह औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान मंडी परिसर और भोजनालय के आस-पास फैली गंदगी को देखकर मंडी सचिव को जमकर फटकार लगाई गई. वही मंडी के दस्तावेजों में गड़बड़ी पाए जाने पर मंडी निरीक्षक और उपनिरीक्षकों से विभिन्न मामलों पर जबाव तलब किया है.
एसडीएम संदीप सिंह ने ये देखा कि मंडी में 13 उपनिरीक्षक, एक निरीक्षक और अन्य कर्मचारी कार्यरत हैं, लेकिन उनके निरीक्षण के दौरान तीन उपनिरीक्षक बिना छुट्टी के कार्यालय से गायब पाए गए. जिस पर उन्होंने तीनों उपनिरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मंडी सचिव को दिए हैं. एसडीएम के निरीक्षण के दौरान सभी उपनिरीक्षक और निरीक्षक बिना वर्दी के पाए गए, जिसके बाद उन्होंने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी निरीक्षक व उपनिरीक्षक ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहेंगे.
एसडीएम ने मंडी परिसर में स्थित भोजनालय का भी निरीक्षण किया, जो पिछले तीन महीनों से बंद पड़ा हुआ है. इस भोजनालय में गंदगी का बड़ा अंबार देखकर एसडीएम ने बेहद नाराजगी जताई है. मंडी परिसर और उसके आसपास के निरीक्षण के दौरान देखा गया कि मंडी परिसर में गंदगी का आलम है, जहां पर मंडी कर्मचारियों द्वारा सफाई नहीं करवाई जाती है.