ETV Bharat / state

जादू-टोने के शक में पड़ोसियों ने की थी बुजुर्ग की हत्या, दो गिरफ्तार

वारासिवनी पुलिस ने 18 अगस्त को हुए अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने जादू-टोने के शक में 75 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर दी थी.

जादू-टोने के शक में पड़ोसियों ने की थी बुजुर्ग की हत्या, दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 10:42 PM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी इलाके में 18 अगस्त को हुई 75 वर्षीय वृद्ध की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारासिवनी एसडीओपी आरएन परतेती ने बताया कि बोटेझरी गांव में वारलू नामक वृद्ध की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी और शव को तालाब के पास फेंक दिया था.

Revealed murder of elderly in balaghat

जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक की गांव के ही महेश पिता गोमाजी भंडारी और बकाराम पिता मंशाराम से पुरानी रंजिश चल रही थी. शक के आधार पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, जिसमें पता चला की जादू टोना के शक के चलते आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी.

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

बालाघाट। जिले के वारासिवनी इलाके में 18 अगस्त को हुई 75 वर्षीय वृद्ध की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारासिवनी एसडीओपी आरएन परतेती ने बताया कि बोटेझरी गांव में वारलू नामक वृद्ध की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी और शव को तालाब के पास फेंक दिया था.

Revealed murder of elderly in balaghat

जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक की गांव के ही महेश पिता गोमाजी भंडारी और बकाराम पिता मंशाराम से पुरानी रंजिश चल रही थी. शक के आधार पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, जिसमें पता चला की जादू टोना के शक के चलते आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी थी.

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Intro:जादूटोने के शक में हुई थी वारलू कि हत्या,2 आरोपी गिरफ्तार


वारासिवनी ( बालाघाट )- जिले की वारासिवनी पुलिस ने थाना क्षेत्र में गत 18 अगस्त को हुई 75 वर्षीय वृद्ध की अंधी हत्या का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।मामले की जानकारी देते हुए वारासिवनी एसडीओपी आर एन परतेती ने बताया कि गत 18 अगस्त की शाम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोटेझरी में वारलू पिता अर्जुन भंडारी की अज्ञात आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई थी।और उसके शव को गांव के बाहर स्थित तालाब के पास फेंक कर फरार हो गए थे।परिजनों की शिकायत पर वारासिवनी पुलिस ने वारलू का रक्तरंजित शव बरामद कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 381/19 धारा 302,201,34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।इस दौरान थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश द्वारा पुलिस टीम के साथ लगातार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी का प्रयास कर मामले की सूक्ष्मता से जांच की जा रही थी।विवेचना के दौरान पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि मृतक वारलू की गांव के ही महेश पिता गोमाजी भंडारी उम्र 40 वर्ष जाति गोवारा व बकाराम पिता मंशाराम भंडारी उम्र 56 वर्ष दोनो ही निवासी बोटेझरी से पुरानी रंजिश थी।और दोनों ही आरोपियों द्वारा 18 अगस्त को वारलू भंडारी की निर्मम हत्या कर दी गई।एसडीओपी आर एन परतेती ने यह भी बताया कि मृतक वारलू द्वारा जादू टोना करने की शंका के चलते आरोपियों द्वारा उसकी हत्या की गई है।पुलिस द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किया गया है।गिरफ्तार किए गए दोनो ही आरोपियों को पुलिस द्वारा आज न्यायालय में पेश किया गया है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका:-

बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक के पी व्यंकटेश्वर राव व पुलिस उप महानिरीक्षक रवि शंकर डहेरिया के मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया के निर्देशन में एसडीओपी आर एन परतेती के नेतृत्व में की गई उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश उपनिरीक्षक नरेश रावत,उपनिरीक्षक बनवारीलाल धुर्वे उपनिरीक्षक रक्षित केंद्र महेश लिल्हारे एएसआई जियालाल पांचे,प्रधान आरक्षक 888 उमेश दीएवार,आरक्षक जुबेर खान,नंद किशोर लिल्हारे(रक्षित केंद्र) प्रियांश श्रीवास,गजेंद्र पटले,रविंद्र बिसेन,जयप्रकाश रविन्द्र हनवत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।Body:बयान - आर एन परतेती एसडीओपीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.