बालाघाट। जिले के वारासिवनी में डामरीकृत सड़क निर्माण की मांग को लेकर वार्ड 10 व 11 के नागरिकों ने मोर्चा निकालकर, नपा सीएमओ और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. लोगों ने नगर पालिका चुनाव के पहले सड़क निर्माण किए जाने की मांग की है नहीं तो वे नपा चुनाव का बहिष्कार करेंगे ऐसी चेतावनी दी है. वार्डवासियों ने बताया कि उक्त डामरीकृत सड़क 28 साल पहले तत्कालीन नपा प्रशासक द्वारा बनवाई गई थी, जिसके बाद से इस सड़क का अब तक जीर्णोद्धार नहीं किया गया है. जिस वजह से करीब एक हजार मीटर सड़क के पूरी तरह खराब हो गई है, जिस पर वाहनों और पैदल चलने वालों को परेशानियों का समाना करना पड़ता है.
शहर की सबसे पुरानी है ये सड़क
वारासिवनी नपा के प्रथम अध्यक्ष व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व कस्तूरचंद वर्मा के नाम से जानी वाली यह सड़क बेहद ही महत्वपूर्ण सड़क हैं. इस मार्ग पर मूर्तिकारों का निवास होने के चलते धार्मिक पर्वों पर देवी देवताओं की प्रतिमाओं का परिवहन इसी मार्ग से किया जाता है. वहीं इसी मार्ग पर चंदन नदी होने से मूर्तियों को विसर्जन के लिए भी इसी मार्ग से ले जाया जाता हैं, तो वही कोष्टि समाज के महवपूर्ण पर्व कजलियां पर पर कजलियों का विसर्जन भी रैली निकाल कर इसी नदी में किया जाता है.
विधायक ने किया था भूमिपूजन
बीते वर्ष स्थानीय विधायक व तत्कालीन खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने इस सड़क निर्माण का भूमिपूजन कर गुणवत्तापूर्ण डामरीकृत सड़क निर्माण का आश्वासन दोनों वार्ड के निवासियों को दिया था, पर साल बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ हैं. जिससे आक्रोशित होकर दोनों वार्ड के लोगों ने सोमवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर रैली निकाल कर नपा सीएमओ और नपा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की मांग की है.