ETV Bharat / state

कोरोना'काल' में जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचा रही टीम मौसम

भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेरे की टीम मौसम के कोरोना योद्धा सामुदायिक दूरियों का पालन करते हुए 25 हजार परिजनों तक खाद्यान्न, सैनिटाइजर, मास्क इत्यादि सामग्री जनता तक पहुंचा रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 6:57 PM IST

Relief materials are being delivered to the needy by social workers
समाजसेवी जरूरतमंदों तक पहुँचा रहे राहत सामग्री

बालाघाट: कोरोना के खिलाफ जंग में सभी मैदान में आकर जरूरतमंदों की खिदमत कर रहे हैं. कोई घर में रहकर कोरोना से लड़ रहा है तो कोई बाहर निकल कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. ऐसी ही कवायद में तालाबंदी की पाबंदी होने के कारण लोगों तक उचित राहत मिल सके. एसी एक समाजसेवियों की एक टीम बालाघाट में रोजमर्रा की दैनिक चीजें वितरित करने में जुटी है.

भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेरे के नेतृत्व टीम मौसम के कोरोना योद्धा सामुदायिक दूरियों का पालन करते हुए 25 हजार परिजनों तक खाद्यान्न, सैनिटाइजर, मास्क इत्यादि पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इन समाजसेवियों ने बालाघाट नगर के वार्डों और आसपास के अनेक ग्रामों में 10 हजार खाद्यान्न साहयता पैकेट वितरण कर दिया है.

बालाघाट: कोरोना के खिलाफ जंग में सभी मैदान में आकर जरूरतमंदों की खिदमत कर रहे हैं. कोई घर में रहकर कोरोना से लड़ रहा है तो कोई बाहर निकल कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है. ऐसी ही कवायद में तालाबंदी की पाबंदी होने के कारण लोगों तक उचित राहत मिल सके. एसी एक समाजसेवियों की एक टीम बालाघाट में रोजमर्रा की दैनिक चीजें वितरित करने में जुटी है.

भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेरे के नेतृत्व टीम मौसम के कोरोना योद्धा सामुदायिक दूरियों का पालन करते हुए 25 हजार परिजनों तक खाद्यान्न, सैनिटाइजर, मास्क इत्यादि पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इन समाजसेवियों ने बालाघाट नगर के वार्डों और आसपास के अनेक ग्रामों में 10 हजार खाद्यान्न साहयता पैकेट वितरण कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.