बालाघाट। 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत दो दर्जन से ज्यादा दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 22 से ज्यादा खाद बीज कीटनाशक के सैंपल लिए गए. इन दिनों अगर दुकानें बंद हैं तो कृषि विभाग के अधिकारी ग्राहक बनकर दुकानदार को फोन लगाकर दुकान खुलवा कर छापामार कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही खामियां पाए जाने पर दुकानदारों को नोटिस देने सहित सामग्रियों का सैंपल भी ले रहे हैं.
किसानों को मानक स्तर पर खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए 15 नवंबर से चेकिंग अभियान कृषि विभाग द्वारा बालाघाट जिले में चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला, अनु विभाग एवं विकासखंड स्तर पर अलग-अलग टीम का गठन कर खाद बीज और कीटनाशक विक्रेताओं के विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है.
कृषि विभाग के एसडीओ पीएल कोरी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 30 नवंबर तक लगातार सघन निरीक्षण किए जा रहे हैं. जिसके तहत 24 दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए निरीक्षण किया गया, जिसमें यह देखने मिल रहा है कि दुकानदारों के रिकॉर्ड में काफी खामियां पाई जा रही है. उन सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर 2 दिन के अंदर रिकॉर्ड कार्यालय में जमा करने के आदेश दिए गए हैं.