ETV Bharat / state

'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' के तहत छापामार कार्रवाई, बीज कीटनाशक के सैंपल किए जमा - war for the pure in balaghat

बालाघाट में 'शुद्ध के लिए युद्ध' के तहत छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें कृषि विभाग के अधिकारियों ने बीज कीटनाशकों के सैंपल जमा किए हैं.

छापामार कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 12:07 AM IST

बालाघाट। 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत दो दर्जन से ज्यादा दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 22 से ज्यादा खाद बीज कीटनाशक के सैंपल लिए गए. इन दिनों अगर दुकानें बंद हैं तो कृषि विभाग के अधिकारी ग्राहक बनकर दुकानदार को फोन लगाकर दुकान खुलवा कर छापामार कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही खामियां पाए जाने पर दुकानदारों को नोटिस देने सहित सामग्रियों का सैंपल भी ले रहे हैं.

बालाघाट में छापामार कार्रवाई

किसानों को मानक स्तर पर खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए 15 नवंबर से चेकिंग अभियान कृषि विभाग द्वारा बालाघाट जिले में चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला, अनु विभाग एवं विकासखंड स्तर पर अलग-अलग टीम का गठन कर खाद बीज और कीटनाशक विक्रेताओं के विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है.

कृषि विभाग के एसडीओ पीएल कोरी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 30 नवंबर तक लगातार सघन निरीक्षण किए जा रहे हैं. जिसके तहत 24 दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए निरीक्षण किया गया, जिसमें यह देखने मिल रहा है कि दुकानदारों के रिकॉर्ड में काफी खामियां पाई जा रही है. उन सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर 2 दिन के अंदर रिकॉर्ड कार्यालय में जमा करने के आदेश दिए गए हैं.

बालाघाट। 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत दो दर्जन से ज्यादा दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 22 से ज्यादा खाद बीज कीटनाशक के सैंपल लिए गए. इन दिनों अगर दुकानें बंद हैं तो कृषि विभाग के अधिकारी ग्राहक बनकर दुकानदार को फोन लगाकर दुकान खुलवा कर छापामार कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही खामियां पाए जाने पर दुकानदारों को नोटिस देने सहित सामग्रियों का सैंपल भी ले रहे हैं.

बालाघाट में छापामार कार्रवाई

किसानों को मानक स्तर पर खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए 15 नवंबर से चेकिंग अभियान कृषि विभाग द्वारा बालाघाट जिले में चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला, अनु विभाग एवं विकासखंड स्तर पर अलग-अलग टीम का गठन कर खाद बीज और कीटनाशक विक्रेताओं के विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है.

कृषि विभाग के एसडीओ पीएल कोरी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 30 नवंबर तक लगातार सघन निरीक्षण किए जा रहे हैं. जिसके तहत 24 दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए निरीक्षण किया गया, जिसमें यह देखने मिल रहा है कि दुकानदारों के रिकॉर्ड में काफी खामियां पाई जा रही है. उन सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर 2 दिन के अंदर रिकॉर्ड कार्यालय में जमा करने के आदेश दिए गए हैं.

Intro:बालाघाट ।शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बालाघाट ही नहीं वरण पूरे प्रदेश में कृषि विभाग द्वारा खाद बीज कीटनाशक विक्रय केंद्रों पर छापामार कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है। उसके तहत बालाघाट में दो दर्जन से ज्यादा दुकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए 22 से ज्यादा खाद बीज कीटनाशक के सैंपल लिया गया है ।कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार दुकानों पर की जा रही छापामार कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है ...हालात यह है कि कृषि विभाग के अधिकारियों को देखकर दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके गायब हो जाते हैं लेकिन इस परिस्थिति में भी कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राहक बनकर दुकानदार को फोन लगाकर दुकान खुलवा कर छापामार कार्रवाई कर रहे हैं साथ ही खामियां पाए जाने पर दुकानदारों को नोटिस देने सहित सामग्रियों का सैंपल भी ले रहे हैं।


Body:कृषकों को मानक स्तर पर खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए 15 नवंबर से गुणवत्ता नियंत्रण शुद्ध के लिए युद्ध हेतु सघन चेकिंग अभियान कृषि विभाग द्वारा बालाघाट जिले में चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जिला, अनु विभाग एवं विकासखंड स्तर पर अलग-अलग टीम का गठन कर खाद बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस कड़ी में कृषि विभाग की टीमों द्वारा बालाघाट जिले के बालाघाट कटंगी लालबर्रा खैरलांजी सहित अन्य विकास खंडों में खाद बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की जांच प्रारंभ कर खाद बीज कीटनाशकों का सैंपल ले रहे हैं।

इस पूरे कार्यवाही में गौर करने वाली बात है कि कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही से दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया है ।कृषि विभाग के अधिकारियों को देखते ही दुकान संचालक दुकानों को बंद करके फरार हो जाते हैं जिससे कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। अब इसका उपाय कृषि विभाग के अधिकारियों ने निकाल लिया है विभाग के अधिकारियों द्वारा दुकान संचालकों को ग्राहक बनकर अलग अलग नंबरों से सामान लेने के लिए दुकानदारों को फोन लगाकर दुकान खुलवाया जा रहा है दुकान पर आते ही उनके प्रतिष्ठानों को खुलवा कर छापामार कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस दुकान संचालकों के पास कीटनाशक बेचने का लाइसेंस नहीं है उनके द्वारा ऐसा कृत्य किया जा रहा है। कृषि विभाग नगपुरे कृषि केंद्र ,भांडेरी के केनार कृषि केंद्र का निरीक्षण कर वहां से कीटनाशक औषधि के नमूने जांच के लिये गए। इसी प्रकार वैभव कृषि केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रोफेनोफॉस का सैंपल लिया गया तथा दस्तावेज अपूर्ण होने से डीलर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसी कड़ी में कृषि विभाग की टीम ने श्री कृष्णा कृषि केंद्र लालबर्रा एवं बालाघाट के न्यू नाकोड़ा कृषि भंडार का भी निरीक्षण कर दुकानों के लाइसेंस एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की है।


Conclusion:कृषि विभाग के एसडीओ पीएल कोरी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 30 नवंबर तक लगातार सघन निरीक्षण किए जा रहे हैं। जिसके तहत 24 दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए निरीक्षण किया गया जिसमें यह देखने मिल रहा है कि दुकानदारों के रिकॉर्ड में काफी खामियां पाई जा रही है उन सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर 2 दिन के अंदर रिकॉर्ड कार्यालय में जमा करने के आदेश दिए गए हैं। वही अभी तक 22 से ज्यादा कीटनाशकों को खाद व बीज के सैंपल लिए गए हैं सैंपल के रिपोर्ट आने के बाद यदि अमानक पाए जाते हैं या अनियमितता पाए जाने पर कीटनाशी अधिनियम 1968 उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
बाइट पी एल कोरी एसडीओ कृषि विभाग
बाइट बी के ढोक कृषि विस्तार अधिकारी
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.