ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह, झारखंड से तीन आरोपी गिरफ्तार - ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता

देशभर में ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को अशोकनगर पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों के पास अलग अलग राज्यों के फर्जी नाम से लिए गए 36 सिम कार्ड, फर्जी बैंक खातों के 11 डेबिट कार्ड जिसमें पेटीएम कार्ड एवं इंटरनेशनल कार्ड बरामद किए गए हैं.

Police got success in catching online fraud gangs, used to cheat nationwide in balaghat
ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 7:48 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 8:51 PM IST

अशोकनगर। जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बैठकर देशभर के लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में फर्जी नामों पर लिए गए सिम कार्ड, फर्जी नामों से खोले गए बैंक अकाउंट के 11 डेबिड कार्ड समेत मोबाइल के दूसरे उपकरण भी बरामद किए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में अभी तक कुल 20 लाख से अधिक की ठगी का खुलासा हुआ है.

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया कि बीते जुलाई माह की 13 तारीख को प्रेम नारायण प्रजापति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर एटीएम कार्ड का नंबर और ओटीपी की जानकारी मांगी और फिर पचास हजार रूपए की ठगी कर ली. इस शिकायत की जांच साइबर सेल को सौंपी गई. इस दौरान सामने आया कि ये पैसा अलग-अलग बैंक खातों से होकर झारखंड के गिरिडीह जिले के कुछ खातों में पहुंचा है.

जिसके बाद जिला पुलिस ने झारखंड पुलिस की मदद से गिरिडीह जिले में अपना सूचना तंत्र विकसित करके संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया, जहां से कुल 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी प्रदुमन मंडल, विक्रम मंडल और विष्णु वर्मा तीनों गिरिडीह जिले के निवासी हैं.

आरोपियों के पास से अलग अलग राज्यों के फर्जी नाम से 36 सिम कार्ड और फर्जी बैंक खातों के 11 डेबिट कार्,ड जिसमें पेटीएम कार्ड एवं इंटरनेशनल कार्ड भी मिले हैं, साथ ही एक कंप्यूटर और आईफोन के साथ दो महंगी बाइकें में भी बरामद की गई हैं. पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में भी साइबर ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं.

इस मामले पर एसपी पंकज कुमावत ने बताया कि ये लोग अलग-अलग देशों में साइटों के जरिए लोगों का मोबाइल नंबर लेकर उनसे ठगी करते थे. उन्होंने बताया कि इन तीनों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि इस मामले में और भी जानकारियां जुटाई जा सकें.

अशोकनगर। जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बैठकर देशभर के लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में फर्जी नामों पर लिए गए सिम कार्ड, फर्जी नामों से खोले गए बैंक अकाउंट के 11 डेबिड कार्ड समेत मोबाइल के दूसरे उपकरण भी बरामद किए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में अभी तक कुल 20 लाख से अधिक की ठगी का खुलासा हुआ है.

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया कि बीते जुलाई माह की 13 तारीख को प्रेम नारायण प्रजापति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर एटीएम कार्ड का नंबर और ओटीपी की जानकारी मांगी और फिर पचास हजार रूपए की ठगी कर ली. इस शिकायत की जांच साइबर सेल को सौंपी गई. इस दौरान सामने आया कि ये पैसा अलग-अलग बैंक खातों से होकर झारखंड के गिरिडीह जिले के कुछ खातों में पहुंचा है.

जिसके बाद जिला पुलिस ने झारखंड पुलिस की मदद से गिरिडीह जिले में अपना सूचना तंत्र विकसित करके संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया, जहां से कुल 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी प्रदुमन मंडल, विक्रम मंडल और विष्णु वर्मा तीनों गिरिडीह जिले के निवासी हैं.

आरोपियों के पास से अलग अलग राज्यों के फर्जी नाम से 36 सिम कार्ड और फर्जी बैंक खातों के 11 डेबिट कार्,ड जिसमें पेटीएम कार्ड एवं इंटरनेशनल कार्ड भी मिले हैं, साथ ही एक कंप्यूटर और आईफोन के साथ दो महंगी बाइकें में भी बरामद की गई हैं. पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में भी साइबर ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं.

इस मामले पर एसपी पंकज कुमावत ने बताया कि ये लोग अलग-अलग देशों में साइटों के जरिए लोगों का मोबाइल नंबर लेकर उनसे ठगी करते थे. उन्होंने बताया कि इन तीनों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि इस मामले में और भी जानकारियां जुटाई जा सकें.

Intro:अशोकनगर. झारखंड के कठिन भौगोलिक स्थिति एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बैठकर देशभर के लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों के अशोकनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


Body:करीब 3 माह की लंबी मशक्कत एवं मेहनत के बाद अशोक नगर पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्त में लिया है.इन से बड़ी संख्या में फर्जी सिम कार्ड, बैंक के नंबर एवं मोबाइल के दूसरे उपकरण भी बरामद किए हैं. इन लोगों से अभी तक शुरुआती जांच में लगभग 20 लाख से अधिक की ठगी का मामला उजागर हो चुका है.
अशोक नगर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया कि बीते जुलाई माह की 13 तारीख को आवेदक प्रेम नारायण प्रजापति निवासी बरखेड़ा जागीर ने उन्हें शिकायत दर्ज कराई थी, कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर एटीएम के नंबर लेकर ₹50000 की ठगी कर ली है. इस शिकायत की जांच जैसे ही साइबर सेल को सौंपी गई तो सामने आया कि अलग-अलग बैंक खातों से होकर यह पैसा झारखंड के गिरिडीह जिले के कुछ खातों में पहुंच रहा है.
जिसके बाद अशोक नगर पुलिस ने झारखंड पुलिस की मदद से गिरिडीह जिले में अपना सूचना तंत्र विकसित किया, एवं संदिग्ध स्थानों पर लगातार छापेमारी अभियान चलाकर 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. जो लोग पकड़े हुए हैं उनमें प्रदुमन मंडल, विक्रम मंडल और विष्णु वर्मा तीनों गिरिडीह जिले के निवासी हैं. इन तीनों युवाओं की उम्र 20 से 25 साल है. एक कंप्यूटर एवं ऑनलाइन मामलों में काफी दक्ष एवं प्रशिक्षित बताए गए हैं.इनसे अलग अलग राज्यों के फर्जी नाम से 36 एक्टिवेट सिम कार्ड मिले हैं.फर्जी बैंक खातों के 11 डेबिट कार्ड जिसमें पेटीएम कार्ड एवं इंटरनेशनल कार्ड भी मिले हैं. एक डेल कंपनी का कंप्यूटर को स्मार्ट और आईफोन के साथ दो महंगी बाइक में भी बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में भी साइबर ठगी के प्रखंड दर्ज हो चुके हैं.
एसपी पंकज कुमावत ने बताया कि यह लोग अलग-अलग देश साइटों से लोगों के मोबाइल नंबर लेकर उनके ओटीपी के माध्यम से नंबर प्राप्त करके ऑनलाइन ठगी करते थे. लोगों का पैसा यह लोग पहले दूसरे और तीसरे स्तर में जिन बैंक खातों ट्रांसफर करते थे,वह ज्यादातर फर्जी होते थे.आखरी में जिन नंबरों में यह पैसा पहुंचता था. वह इन्हीं लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस आज इन तीनों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेने का प्रयास करेगी ताकि इस मामले में और भी जानकारियां जुटा सके


Conclusion:. देशभर में चल रहे हो ऑनलाइन ठगी के मामले के खुलासे में अशोकनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम को सफलता पर एसपी ने ₹10000 का इनाम दिया है. साथ ही आई जी एवं डीजीपी ने भी इस कार्य पर टीम को बधाई दी. ऑनलाइन ठगी करने वाले इस गिरोह को पकड़ने में राजाराम धाकड़, संजय गुप्ता, विनोद यादव, पहलवान चौहान, दीपक सिंह, हेमराज शर्मा, हरिओम धाकड़ की प्रमुख भूमिका रही है.
वाइट-पंकज कुमावत ,एसपी
Last Updated : Nov 26, 2019, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.