अशोकनगर। जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बैठकर देशभर के लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में फर्जी नामों पर लिए गए सिम कार्ड, फर्जी नामों से खोले गए बैंक अकाउंट के 11 डेबिड कार्ड समेत मोबाइल के दूसरे उपकरण भी बरामद किए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में अभी तक कुल 20 लाख से अधिक की ठगी का खुलासा हुआ है.
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया कि बीते जुलाई माह की 13 तारीख को प्रेम नारायण प्रजापति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर एटीएम कार्ड का नंबर और ओटीपी की जानकारी मांगी और फिर पचास हजार रूपए की ठगी कर ली. इस शिकायत की जांच साइबर सेल को सौंपी गई. इस दौरान सामने आया कि ये पैसा अलग-अलग बैंक खातों से होकर झारखंड के गिरिडीह जिले के कुछ खातों में पहुंचा है.
जिसके बाद जिला पुलिस ने झारखंड पुलिस की मदद से गिरिडीह जिले में अपना सूचना तंत्र विकसित करके संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया, जहां से कुल 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी प्रदुमन मंडल, विक्रम मंडल और विष्णु वर्मा तीनों गिरिडीह जिले के निवासी हैं.
आरोपियों के पास से अलग अलग राज्यों के फर्जी नाम से 36 सिम कार्ड और फर्जी बैंक खातों के 11 डेबिट कार्,ड जिसमें पेटीएम कार्ड एवं इंटरनेशनल कार्ड भी मिले हैं, साथ ही एक कंप्यूटर और आईफोन के साथ दो महंगी बाइकें में भी बरामद की गई हैं. पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में भी साइबर ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं.
इस मामले पर एसपी पंकज कुमावत ने बताया कि ये लोग अलग-अलग देशों में साइटों के जरिए लोगों का मोबाइल नंबर लेकर उनसे ठगी करते थे. उन्होंने बताया कि इन तीनों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि इस मामले में और भी जानकारियां जुटाई जा सकें.