ETV Bharat / state

MP Nikay Chunav Results: बालाघाट में बीजेपी ने जीत का लहराया परचम, ईटीवी भारत ने जिला महामंत्री से की बात

बालाघाट के बैहर नगर परिषद के चुनाव में परिणाम सामने आने के बाद बीजेपी के जिला महामंत्री सुरेंद्र गुड्डा मरकाम से ईटीवी भारत ने बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 7 जगहों पर जीत हासिल की है, और जो 4 निर्दलीय जीते हैं उनमें से 3 भारतीय जनता पार्टी परिवार के ही हैं. mp nikay chunav results, mp nagriya nikay chunav results 2022, balaghat baihar municipal council elections

mp nagriya nikay chunav results 2022
एमपी निकाय चुनाव परिणाम 2022
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 4:45 PM IST

बालाघाट। मध्य प्रदेश में 18 जिलों के 46 नगर निकायों में चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में नजर आए हैं. बालाघाट के बैहर नगर परिषद के चुनाव में परिणाम सामने आए हैं, जिनमें 15 में से बीजेपी ने 7 जगहों पर जीत दर्ज की है. जबकि, 4 निर्दलीय प्रत्यासियों ने जीत हासिल की है. बालाघाट बैहर नगर परिषद चुनाव में हासिल जीत को लेकर ईटीवी भारत ने भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री से खास बातचीत की. (mp nikay chunav results)

बालाघाट बैहर नगर परिषद चुनाव

सवाल: इस जीत को किस तरह देखते हैं?
जवाब: वैसे यहां पर चुनाव प्रभारी आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे थे, जिनके निर्देशन में हमने चुनाव बैहर में लड़ा है. एक सीट तो हम पहले ही निर्विरोध के रूप में जीत चुके थे, और बाकी 14 सीटों में से 13 सीटों पर हमारे प्रीत्यशी चुनाव लड़े थे. 1 प्रत्याशी का फॉर्म निरस्त हो गया था, जिसमें 6 पर हमारे पक्ष में परिणाम आये हैं. ऐसे कुल 7 सीट हमारे पास है, और जो 4 निर्दलीय जीते हैं, उनमें से तीन हमारे ही भारतीय जनता पार्टी परिवार के लोग हैं. (mp nagriya nikay chunav results 2022)

सवाल: बहुमत के आंकड़े से एक अंक पीछे है, उसके लिए क्या रणनीति रहेगी?
जवाब: मैंने पहले ही कहा कि जो चार निर्दलीय जीते हैं, उनमें से 3 भारतीय जनता पार्टी परिवार के ही हैं, इसलिए हम आस्वस्त हैं कि वो भाजपा को अपना समर्थन देंगे, और फिर से हम नगर परिषद की सरकार बनाएंगे. (balaghat bjp waved victory)

Khandwa Nikay Election Results: मंत्री विजय शाह के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध, निर्दलीय से भी पीछे हुई भाजपा

सवाल: जीत का श्रेय किसको देंगे?
जवाब: जीत का श्रेय हमारे आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे जी, महाकौशल के कद्दावर नेता गौरीशंकर बिसेन जी, क्षेत्र के पूर्व विधायक भगत नेताम सहित समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकताओं एवं क्षेत्र की समस्त जनता जनार्दन को देना चाहेंगे, जिन्होंने अपना समर्थन दिया. (balaghat baihar municipal council elections)

बालाघाट। मध्य प्रदेश में 18 जिलों के 46 नगर निकायों में चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में नजर आए हैं. बालाघाट के बैहर नगर परिषद के चुनाव में परिणाम सामने आए हैं, जिनमें 15 में से बीजेपी ने 7 जगहों पर जीत दर्ज की है. जबकि, 4 निर्दलीय प्रत्यासियों ने जीत हासिल की है. बालाघाट बैहर नगर परिषद चुनाव में हासिल जीत को लेकर ईटीवी भारत ने भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री से खास बातचीत की. (mp nikay chunav results)

बालाघाट बैहर नगर परिषद चुनाव

सवाल: इस जीत को किस तरह देखते हैं?
जवाब: वैसे यहां पर चुनाव प्रभारी आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे थे, जिनके निर्देशन में हमने चुनाव बैहर में लड़ा है. एक सीट तो हम पहले ही निर्विरोध के रूप में जीत चुके थे, और बाकी 14 सीटों में से 13 सीटों पर हमारे प्रीत्यशी चुनाव लड़े थे. 1 प्रत्याशी का फॉर्म निरस्त हो गया था, जिसमें 6 पर हमारे पक्ष में परिणाम आये हैं. ऐसे कुल 7 सीट हमारे पास है, और जो 4 निर्दलीय जीते हैं, उनमें से तीन हमारे ही भारतीय जनता पार्टी परिवार के लोग हैं. (mp nagriya nikay chunav results 2022)

सवाल: बहुमत के आंकड़े से एक अंक पीछे है, उसके लिए क्या रणनीति रहेगी?
जवाब: मैंने पहले ही कहा कि जो चार निर्दलीय जीते हैं, उनमें से 3 भारतीय जनता पार्टी परिवार के ही हैं, इसलिए हम आस्वस्त हैं कि वो भाजपा को अपना समर्थन देंगे, और फिर से हम नगर परिषद की सरकार बनाएंगे. (balaghat bjp waved victory)

Khandwa Nikay Election Results: मंत्री विजय शाह के गढ़ में कांग्रेस ने लगाई सेंध, निर्दलीय से भी पीछे हुई भाजपा

सवाल: जीत का श्रेय किसको देंगे?
जवाब: जीत का श्रेय हमारे आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे जी, महाकौशल के कद्दावर नेता गौरीशंकर बिसेन जी, क्षेत्र के पूर्व विधायक भगत नेताम सहित समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकताओं एवं क्षेत्र की समस्त जनता जनार्दन को देना चाहेंगे, जिन्होंने अपना समर्थन दिया. (balaghat baihar municipal council elections)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.