ETV Bharat / state

Balaghat Nikay Election Results: :बालाघाट में मतगणना सम्पन्न, दोनों निकाय चुनाव में BJP का कब्जा, कांग्रेस हुई फेल - mp 46 bodies of 18 districts Vote counting

बालाघाट निकाय चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. जिले के भाजपा ने अपनी जीत सुनिश्चत कर ली है. बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड के लिए मतगणना शुरू हुई थी, जहां बैहर नगर परिषद में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से एक अंक पीछे है. वहीं मलाजखण्ड सीट पर बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है. Balaghat Nikay Election Results

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 12:39 PM IST

बालाघाट। बालाघाट के दोनों नगरी निकाय चुनाव में मतगणना पूर्ण हो चुकी है, बैहर नगर परिषद के चुनाव में 15 में 07 बीजेपी, 04 कांग्रेस और 04 सीट पर निर्दलीय प्रत्त्याशियों ने जीत हासिल की है, बैहर नगर परिषद में भाजपा अध्यक्ष पद के लिए लगभग जीत की ओर अग्रसर हो चुकी है. यहां पर आप का खाता भी नहीं खुल पाया है, हालांकि आप ने यहां पर कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है, जबकि बैहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के रनिंग विधायक है, बावजूद इसके यहां पर कांग्रेस की स्थिति खराब रही है. Balaghat Nikay Election Results

क्या रहा बालाघाट का चुनाव रिजल्ट: बालाघाट के नगरीय निकाय चुनाव में जहां बैहर नगर परिषद से बीजेपी आगे है तो वहीं मलाजखण्ड में भी पूर्ण बहुमत के साथ ही भाजपा ने अपनी जीत सुनिश्चत कर ली है, मलाजखण्ड में 13 बीजेपी, 08 कांग्रेस और 03 पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है, इस तरह बालाघाट में दोनों नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने आगे है. हालांकि बात अगर बैहर नगर परिषद की की जाए तो यहां पर बीजेपी बहुमत के आंकड़े से एक अंक पीछे है, लेकिन भाजपा का कहना है कि कुछ प्रत्याशी जो जीते है वे भाजपा के टिकट पर चुनाव नही लड़े, बल्कि स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा है, लेकिन वे भाजपा के ही खेमे के है, इसलिए यहां बीजेपी पूर्ण आश्वस्त है कि बैहर नगर परिषद में बीजेपी ही अपनी सरकार बनाएगी.

Chhindwara Nikay Election Results: अपने ही घर में कमलनाथ को मिली शिकस्त, 15 में से हाथ नहीं लगी एक भी सीट

इस चुनाव से 2023 के लिए संकेत: यहां पर यह जान लेना जरूरी है कि कांग्रेस विधायक के होने के बावजूद कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया, जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि अब यहां की जनता बदलाव के मूंड में है, वही राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ये आने वाले 2023 के चुनावों के लिए संकेत है. बहरहाल दोनों नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का कब्जा रहा, और कांग्रेस के रनिंग विधायक होने के बावजूद कांग्रेस यहां पर एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई है, वहीं इस बार अपनी किस्मत आजमा रही आप का खाता भी नही खुल पाया है.

बालाघाट। बालाघाट के दोनों नगरी निकाय चुनाव में मतगणना पूर्ण हो चुकी है, बैहर नगर परिषद के चुनाव में 15 में 07 बीजेपी, 04 कांग्रेस और 04 सीट पर निर्दलीय प्रत्त्याशियों ने जीत हासिल की है, बैहर नगर परिषद में भाजपा अध्यक्ष पद के लिए लगभग जीत की ओर अग्रसर हो चुकी है. यहां पर आप का खाता भी नहीं खुल पाया है, हालांकि आप ने यहां पर कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है, जबकि बैहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के रनिंग विधायक है, बावजूद इसके यहां पर कांग्रेस की स्थिति खराब रही है. Balaghat Nikay Election Results

क्या रहा बालाघाट का चुनाव रिजल्ट: बालाघाट के नगरीय निकाय चुनाव में जहां बैहर नगर परिषद से बीजेपी आगे है तो वहीं मलाजखण्ड में भी पूर्ण बहुमत के साथ ही भाजपा ने अपनी जीत सुनिश्चत कर ली है, मलाजखण्ड में 13 बीजेपी, 08 कांग्रेस और 03 पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है, इस तरह बालाघाट में दोनों नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने आगे है. हालांकि बात अगर बैहर नगर परिषद की की जाए तो यहां पर बीजेपी बहुमत के आंकड़े से एक अंक पीछे है, लेकिन भाजपा का कहना है कि कुछ प्रत्याशी जो जीते है वे भाजपा के टिकट पर चुनाव नही लड़े, बल्कि स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा है, लेकिन वे भाजपा के ही खेमे के है, इसलिए यहां बीजेपी पूर्ण आश्वस्त है कि बैहर नगर परिषद में बीजेपी ही अपनी सरकार बनाएगी.

Chhindwara Nikay Election Results: अपने ही घर में कमलनाथ को मिली शिकस्त, 15 में से हाथ नहीं लगी एक भी सीट

इस चुनाव से 2023 के लिए संकेत: यहां पर यह जान लेना जरूरी है कि कांग्रेस विधायक के होने के बावजूद कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया, जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि अब यहां की जनता बदलाव के मूंड में है, वही राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ये आने वाले 2023 के चुनावों के लिए संकेत है. बहरहाल दोनों नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का कब्जा रहा, और कांग्रेस के रनिंग विधायक होने के बावजूद कांग्रेस यहां पर एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई है, वहीं इस बार अपनी किस्मत आजमा रही आप का खाता भी नही खुल पाया है.

Last Updated : Sep 30, 2022, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.