बालाघाट। बालाघाट के दोनों नगरी निकाय चुनाव में मतगणना पूर्ण हो चुकी है, बैहर नगर परिषद के चुनाव में 15 में 07 बीजेपी, 04 कांग्रेस और 04 सीट पर निर्दलीय प्रत्त्याशियों ने जीत हासिल की है, बैहर नगर परिषद में भाजपा अध्यक्ष पद के लिए लगभग जीत की ओर अग्रसर हो चुकी है. यहां पर आप का खाता भी नहीं खुल पाया है, हालांकि आप ने यहां पर कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है, जबकि बैहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के रनिंग विधायक है, बावजूद इसके यहां पर कांग्रेस की स्थिति खराब रही है. Balaghat Nikay Election Results
क्या रहा बालाघाट का चुनाव रिजल्ट: बालाघाट के नगरीय निकाय चुनाव में जहां बैहर नगर परिषद से बीजेपी आगे है तो वहीं मलाजखण्ड में भी पूर्ण बहुमत के साथ ही भाजपा ने अपनी जीत सुनिश्चत कर ली है, मलाजखण्ड में 13 बीजेपी, 08 कांग्रेस और 03 पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है, इस तरह बालाघाट में दोनों नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने आगे है. हालांकि बात अगर बैहर नगर परिषद की की जाए तो यहां पर बीजेपी बहुमत के आंकड़े से एक अंक पीछे है, लेकिन भाजपा का कहना है कि कुछ प्रत्याशी जो जीते है वे भाजपा के टिकट पर चुनाव नही लड़े, बल्कि स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा है, लेकिन वे भाजपा के ही खेमे के है, इसलिए यहां बीजेपी पूर्ण आश्वस्त है कि बैहर नगर परिषद में बीजेपी ही अपनी सरकार बनाएगी.
इस चुनाव से 2023 के लिए संकेत: यहां पर यह जान लेना जरूरी है कि कांग्रेस विधायक के होने के बावजूद कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया, जिससे अंदाज लगाया जा सकता है कि अब यहां की जनता बदलाव के मूंड में है, वही राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ये आने वाले 2023 के चुनावों के लिए संकेत है. बहरहाल दोनों नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का कब्जा रहा, और कांग्रेस के रनिंग विधायक होने के बावजूद कांग्रेस यहां पर एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई है, वहीं इस बार अपनी किस्मत आजमा रही आप का खाता भी नही खुल पाया है.