MP Balaghat : घर में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा चोर, खंभे से बांधकर खूब पीटा, फिर पुलिस को सौंपा - खंभे से बांधकर खूब पीटा
बालाघाट जिले के एक गांव में एक शातिर चोर को ग्रामीणों ने एक घर चोरी करते रंगे हाथों दबोच लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांधकर जमकर पीटा. जब ग्रामीणों का मन भर गया तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ चोरी के कई मामले पहले से दर्ज हैं. (Thief caught red handed) (Thief stealing in house) (Thief tied to pole and beat)
बालाघाट। जिले के रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम पिपरीया में एक शातिर चोर घर में घुसकर दिनदहाड़े सूने मकान में सेंधमारी कर सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रूपये चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. रामपायली पुलिस ने आदतन आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया. चोर गणेश कटरे कुमनगांव परसवाड़ा निवासी गत दिवस ही ग्राम पिपरिया में अपने रिश्तेदार के यहां आया था. इसी बीच दोपहर करीब 2 बजे पिपरीया निवासी कलीराम माहुले के घर में घुसकर उसने सोने व चांदी के जेवरात समेत नगदी कुल 5000 हजार रुपये चोरी की वाारदात की.
पुलिस ने किया गिरफ्तार : चोर को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और एक खंभे में रस्सी से बांधकर घंटों पिटाई की. ग्रामीणों द्वारा सूचना पर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया. कलीराम माहुले की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया. रामपायली नगर निरीक्षक सुनील बनौरिया ने बताया कि आरोपी को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा था.
पुलिस मामले की जांच में जुटी : ग्रामीणों ने जागरूकता का परिचय दिया है. इसके बाद उसे पकड़कर थाने लाया गया. आरोपी गणेश कटरे कुमनगांव निवासी है, जो आदतन चोर है. आरोपी के बारे में जिले के अलग-अलग थाने में दर्ज रिपोर्ट की खोजबीन की गई. इसके पहले भी परसवाड़ा थाना में आरोपी पर मामला दर्ज है. (Thief caught red handed) (Thief stealing in house) (Thief tied to pole and beat)