ETV Bharat / state

MP Balaghat: निधि नन्हेट को कराटे में मिला विक्रम अवार्ड, एकलव्य पुरस्कार विजेता भी हैं - बालाघाट जिले का नाम देश में चमका

बालाघाट जिले की कराटे खिलाड़ी निधि नन्हेट को प्रदेश सरकार से विक्रम अवार्ड (Nidhi Nanhet got Vikram Award) मिला है. वह प्रदेश की पहली ऐसी खिलाड़ी बन चुकी हैं, जिसे कराटे में एकलव्य के साथ विक्रम अवार्ड भी मिला है. ये जिले ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है. खास बात यह है कि निधि के दो भाई भी इंटरनेशनल लेवल पर कराटे में नाम कमा चुके हैं. निधि बताती हैं कि कैसे उन्होंने कठोर परिश्रम कर ये सफलता पाई है. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि लक्ष्य बनाकर मेहनत करो तो कामयाबी अवश्य मिलेगी.

MP Balaghat Nidhi Nanhet got Vikram Award in Karate
MP Balaghat निधि नन्हेट को कराटे में मिला विक्रम अवार्ड
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 1:09 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 1:52 PM IST

निधि नन्हेट को कराटे में मिला विक्रम अवार्ड

बालाघाट। हम बात कर रहे हैं, एक ऐसी कराटे चैंपियन की जिसने कम उम्र में बड़े अवार्ड अपने नाम किए हैं. निधि नन्हेट, जी हां ये वो नाम है जिसे आज बालाघाट का बच्चा-बच्चा ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश और देश जानता है. निधि ने कम उम्र में वो उपलब्धि हासिल की है, जिसे हासिल करने में खिलाड़ियों की उम्र बीत जाती है. निधि की उपलब्धि से उसके माता-पिता बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.

बालाघाट जिले का नाम देश में चमका : मध्यप्रदेश के अंतिम छोर में बसा बालाघाट जिला देश प्रदेश में वन संपदा, खनिज संपदा, आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते अपनी एक अलग पहचान रखता है. लेकिन अब इसे एक और नई पहचान मिल गई है, जिसे कराटे खिलाड़ी निधि ने दिलाई है. निधि ने कराटे में उस मुकाम को हासिल किया है, जिसे पूरे प्रदेश में किसी खिलाड़ी ने इतनी कम उम्र में नहीं किया. इन्होंने पहले कम उम्र में एकलव्य अवार्ड अपने नाम किया था तो वहीं विक्रम अवार्ड हासिल करके एक बड़ा कमाल कर दिखाया है.

कठिन मेहनत से पाया मुकाम : निधि नन्हेट के इस विक्रम अवार्ड तक पहुंचने को लेकर कठिन संघर्ष और अभाव से जुड़ी कहानी भी है. जिस तरह से उसने कराटे में यह मुकाम हासिल किया वह बेटियों के लिये गौरव का पल है. 24 वर्षीय निधि कक्षा 3 से कराटे खेल रही हैं. उसका सफर 2005 से शुरू हुआ. 13 साल की उम्र में 2009 में नेशनल और 2010 से इंटरनेशनल में खेलना प्रारंभ हो गया. अब तक उसने 20 नेशनल और 13 इंटरनेशनल स्तर पर कराटे में भाग लिया है. ब्लैकबेल्ट और मास्टर डिग्रीधारी इंटरनेशनल खिलाड़ी निधि नन्हेट को वर्ष 2014 में एकलव्य पुरस्कार मिल चुका है.

Olympics 2024 in Paris ओलंपिक 2024 की तैयारियों में जुटे MP के खिलाड़ी, दो विदेशी कोच दे रहे ट्रेनिंग

पहले एकलव्य पुरस्कार मिला था : वह ऐसी पहली खिलाड़ी हैं, जिसे जूनियर में एकलव्य और अब विक्रम अवार्ड मिला है. निधी नन्हेट के परिवार में माता संध्या ग्रहणी और पिता रामरतन नन्हेट शिक्षक हैं. 2 भाई हैं. दोनों भाई भी इंटरनेशनल कराटे खिलाड़ी हैं. यह एक ऐसा परिवार बालाघाट का है जो कराटे में इंटरनेशनल खिलाड़ी के रूप में है. निधि के कोच व मार्गदर्शक उसके भाई प्रवीण नन्हेट हैं जोकि खुद ब्लैकबेल्ट व मास्टर डिग्री व इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं. विक्रम अवार्ड मिलने पर निधि खुश हैं और वह इसे गौरव प्रदान करने वाला विषय बता रही हैं.

पिता को अपनी बेटी पर गर्व : वहीं बेटी की खुशी पर पिता रामरतन नन्हेट भावुक होते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं. पिता का कहना है कि बेटी ने जिस तरह से मुकाम हासिल किया, वह उस परिवार सहित जिले के लिये गौरव व खुशी का विषय है. साथ ही बेटी होने पर नाज है. हर माता-पिता बच्चों के जन्म होने के साथ यही सोचता है कि वह काबिल बने और मेरी बेटी ने यह कर दिखाया है. निधि ने बताया कि उन्होंने खूब मेहनत की है. उसी का ये परिणाम है, जो उसे मिला है. आगे भी इसी तरह से मेहनत करना है. साथ ही दूसरे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए यह भी कहा कि मेहनत करिए, सफलता आपको जरूर मिलेगी.

निधि नन्हेट को कराटे में मिला विक्रम अवार्ड

बालाघाट। हम बात कर रहे हैं, एक ऐसी कराटे चैंपियन की जिसने कम उम्र में बड़े अवार्ड अपने नाम किए हैं. निधि नन्हेट, जी हां ये वो नाम है जिसे आज बालाघाट का बच्चा-बच्चा ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश और देश जानता है. निधि ने कम उम्र में वो उपलब्धि हासिल की है, जिसे हासिल करने में खिलाड़ियों की उम्र बीत जाती है. निधि की उपलब्धि से उसके माता-पिता बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.

बालाघाट जिले का नाम देश में चमका : मध्यप्रदेश के अंतिम छोर में बसा बालाघाट जिला देश प्रदेश में वन संपदा, खनिज संपदा, आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते अपनी एक अलग पहचान रखता है. लेकिन अब इसे एक और नई पहचान मिल गई है, जिसे कराटे खिलाड़ी निधि ने दिलाई है. निधि ने कराटे में उस मुकाम को हासिल किया है, जिसे पूरे प्रदेश में किसी खिलाड़ी ने इतनी कम उम्र में नहीं किया. इन्होंने पहले कम उम्र में एकलव्य अवार्ड अपने नाम किया था तो वहीं विक्रम अवार्ड हासिल करके एक बड़ा कमाल कर दिखाया है.

कठिन मेहनत से पाया मुकाम : निधि नन्हेट के इस विक्रम अवार्ड तक पहुंचने को लेकर कठिन संघर्ष और अभाव से जुड़ी कहानी भी है. जिस तरह से उसने कराटे में यह मुकाम हासिल किया वह बेटियों के लिये गौरव का पल है. 24 वर्षीय निधि कक्षा 3 से कराटे खेल रही हैं. उसका सफर 2005 से शुरू हुआ. 13 साल की उम्र में 2009 में नेशनल और 2010 से इंटरनेशनल में खेलना प्रारंभ हो गया. अब तक उसने 20 नेशनल और 13 इंटरनेशनल स्तर पर कराटे में भाग लिया है. ब्लैकबेल्ट और मास्टर डिग्रीधारी इंटरनेशनल खिलाड़ी निधि नन्हेट को वर्ष 2014 में एकलव्य पुरस्कार मिल चुका है.

Olympics 2024 in Paris ओलंपिक 2024 की तैयारियों में जुटे MP के खिलाड़ी, दो विदेशी कोच दे रहे ट्रेनिंग

पहले एकलव्य पुरस्कार मिला था : वह ऐसी पहली खिलाड़ी हैं, जिसे जूनियर में एकलव्य और अब विक्रम अवार्ड मिला है. निधी नन्हेट के परिवार में माता संध्या ग्रहणी और पिता रामरतन नन्हेट शिक्षक हैं. 2 भाई हैं. दोनों भाई भी इंटरनेशनल कराटे खिलाड़ी हैं. यह एक ऐसा परिवार बालाघाट का है जो कराटे में इंटरनेशनल खिलाड़ी के रूप में है. निधि के कोच व मार्गदर्शक उसके भाई प्रवीण नन्हेट हैं जोकि खुद ब्लैकबेल्ट व मास्टर डिग्री व इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं. विक्रम अवार्ड मिलने पर निधि खुश हैं और वह इसे गौरव प्रदान करने वाला विषय बता रही हैं.

पिता को अपनी बेटी पर गर्व : वहीं बेटी की खुशी पर पिता रामरतन नन्हेट भावुक होते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं. पिता का कहना है कि बेटी ने जिस तरह से मुकाम हासिल किया, वह उस परिवार सहित जिले के लिये गौरव व खुशी का विषय है. साथ ही बेटी होने पर नाज है. हर माता-पिता बच्चों के जन्म होने के साथ यही सोचता है कि वह काबिल बने और मेरी बेटी ने यह कर दिखाया है. निधि ने बताया कि उन्होंने खूब मेहनत की है. उसी का ये परिणाम है, जो उसे मिला है. आगे भी इसी तरह से मेहनत करना है. साथ ही दूसरे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए यह भी कहा कि मेहनत करिए, सफलता आपको जरूर मिलेगी.

Last Updated : Jan 7, 2023, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.