बालाघाट। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कोरोना योद्धा लगातार अपनी जान की चिंता न करते हुए लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं. लेकिन फिर भी शासन उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त सामग्री उपलब्ध नहीं करा रहा है, जिसके चलते वह अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.
जिले के वारासिवनी खैरलॉजी विधानसभा क्षेत्र में भी कोरोना योद्धा बिना सुरक्षा किट के अपनी जान जोखिम में डालकर जनता को सुविधा पहुंचाने का काम कर रहें हैं. इनके काम को देखते हुए पूर्व खनिज मंत्री और क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने कोरोना रिलीफ फंड के माध्यम से पीपीई किट बनवाकर, नगर के शासकीय चिकित्सालय में पीपीई किट बीएमओ डॉ. रविन्द्र ताथोड़ को सौंपी गई. जिससे जितने भी विभाग के कोरोना फाइटर काम कर रहें हैं उन्हें जरूरत के वक्त काम आ सकेगी.
प्रदीप जायसवाल ने कहा कि उनके द्वारा इसी तरह क्षेत्र के रामपायली, डोंगरमाली, बुदबुदा खैरलांजी चिकित्सालय में भी पीपीई किट का वितरण किया जायेगा. इस मौके पर उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए बीएमओ डॉ. रवि ताथोड़ से अस्पताल की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली.