बालाघाट। जिले के वारासिवनी के शेरपार में रायल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 9 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल ने गया. इस अवसर पर ग्राम शेरपार के ग्रामीणों ने खनिज मंत्री का बैंड बाजे व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया.
मंत्री जायसवाल ने क्रिकेट पिच पर पहुंच कर पहले उसकी पूजा-अर्चना की फिर खिलाडियों से परिचय किया और अपनी हाथों में बल्ला रखकर पुरानी यादों को ताजा करते हुए कुछ जोरदार शॉट भी लगाए. इस अवसर पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि, खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है, साथ ही किसी भी प्रकार की बीमारी शरीर से दूर रहती है, खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों की प्रतिभा भी दिखती हैं. साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी.