बालाघाट। चुनावी साल के दौरान पहले विकास पर्व, उसके बाद विकास यात्रा और अब जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से भाजपा सरकार जनमानस की नब्ज टलोलने का लगातार प्रयास कर रही है. एक बार फिर जन आशीर्वाद यात्रा के सहारे बीजेपी नेता जनता के बीच पहुंच रहे हैं. आतिशबाजी के साथ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. बालाघाट मुख्यालय से होकर परसवाड़ा पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे. लाड़ली बहनों ने जन आशीर्वाद यात्रा का फूलमालाओं से स्वागत किया.
महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा : एक ओर महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर यात्रा का सम्मान किया तो वहीं युवाओं द्वारा भी बड़ी संख्या में बाइक रैली निकालकर यात्रा को समर्थन दिया गया. यात्रा के दौरान परसवाड़ा में जयघोष गुंजायमान रहा. इसके साथ ही जगह-जगह पर जमकर आतिशबाजी का नजारा भी देखने मिला. यात्रा परसवाड़ा से होते हुए लिंगा, पोण्डी, बघोली और खुरमुण्डी पहुंची. जन आशीर्वाद यात्रा का आदिवासी बाहुल्य बैहर विधानसभा में रात्रि विश्राम हुआ. परसवाड़ा पंहुची जन आशीर्वाद यात्रा में केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकताओं का हुजूम मौजूद रहा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
फग्गन सिंह कुलस्ते ने गिनाईं योजनाएं : परसवाड़ा में मीडिया से चर्चा के दौरान केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि बालाघाट के बाद परसवाड़ा में पहुंचते ही जिस तरह से लोगों ने जन आशीर्वाद यात्रा को अपना समर्थन दिया है, लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा है. ये अपने आपमें भाजपा के लिए संकेत हैं कि आने वाले समय में जब चुनाव होंगे तो सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को ध्यान रखकर जनता अपना समर्थन देगी. वहीं उन्होंने चर्चा के दौरान किसान सम्मान निधि, लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सीएम राइज स्कूल, आयुष्मान भारत योजना सहित केन्द्र व प्रदेश सरकार की अनेकों योजनाओं का हवाला दिया.