ETV Bharat / state

नक्सली गतिविधियों में हो रही बढ़ोतरी, पुलिस ने सर्चिंग अभियान किया तेज - increase in naxalite activities in balaghat

बालाघाट में बढ़ती नक्सली गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है.

naxalite activities
नक्सली गतिविधियों में हो रही बढ़ोतरी
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 3:08 PM IST

बालाघाट। जिले में विगत कुछ माह से लगातार नक्सली गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है जिसको लेकर पुलिस ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. पुलिस को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सली विस्फोटक भी बरामद हुए हैं.

नक्सली गतिविधियों में हो रही बढ़ोतरी

जिले के नक्सल क्षेत्र लांजी बैहर क्षेत्र में लगातार नक्सलियों की उपस्थिति बनी हुई है. नक्सली लगातार क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जाकर ग्रामीणों से मीटिंग कर नक्सली मुख्यधारा से जोड़ने की अपील कर रहे हैं. यहां तक कि नक्सली पर्चो के माध्यम से भी लोगों को डराने का प्रयास किया जा रहा है. बीते दिनों थाना किरणापुर के अंतर्गत कंडरा गांव के आली टोला की पहाड़ी पर नक्सलियों का विस्फोटक सामान जिसमें दो प्रेशर कुकर बम और दैनिक उपयोग की सामग्री पुलिस ने बरामद किया था. इस दौरान नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई थी जिसमें एक नक्सली घायल हुआ था.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि नक्सली गतिविधियों को देखते हुए लगातार सर्चिंग ,एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है. पुलिस की सक्रियता के कारण नक्सलियों की गतिविधियों में अंकुश लगा है. नक्सलियों द्वारा लगातार ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर नक्सली मुख्यधारा से जोड़ने की अपील के खिलाफ पुलिस लगातार नक्सल क्षेत्रों के गांवों में सामुदायिक पुलिसिंग चलाकर उनको शासन की योजनाओं का लाभ दिला रही है. पुलिस ग्रामीणों के बीच लगातार जाकर विकास कार्यों को लेकर बात कर रही है, उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान भी किया जा रहा है.

बालाघाट। जिले में विगत कुछ माह से लगातार नक्सली गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है जिसको लेकर पुलिस ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. पुलिस को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सली विस्फोटक भी बरामद हुए हैं.

नक्सली गतिविधियों में हो रही बढ़ोतरी

जिले के नक्सल क्षेत्र लांजी बैहर क्षेत्र में लगातार नक्सलियों की उपस्थिति बनी हुई है. नक्सली लगातार क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जाकर ग्रामीणों से मीटिंग कर नक्सली मुख्यधारा से जोड़ने की अपील कर रहे हैं. यहां तक कि नक्सली पर्चो के माध्यम से भी लोगों को डराने का प्रयास किया जा रहा है. बीते दिनों थाना किरणापुर के अंतर्गत कंडरा गांव के आली टोला की पहाड़ी पर नक्सलियों का विस्फोटक सामान जिसमें दो प्रेशर कुकर बम और दैनिक उपयोग की सामग्री पुलिस ने बरामद किया था. इस दौरान नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई थी जिसमें एक नक्सली घायल हुआ था.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि नक्सली गतिविधियों को देखते हुए लगातार सर्चिंग ,एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है. पुलिस की सक्रियता के कारण नक्सलियों की गतिविधियों में अंकुश लगा है. नक्सलियों द्वारा लगातार ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर नक्सली मुख्यधारा से जोड़ने की अपील के खिलाफ पुलिस लगातार नक्सल क्षेत्रों के गांवों में सामुदायिक पुलिसिंग चलाकर उनको शासन की योजनाओं का लाभ दिला रही है. पुलिस ग्रामीणों के बीच लगातार जाकर विकास कार्यों को लेकर बात कर रही है, उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.