बालाघाट। वारासिवनी स्थित ग्राम पंचायत महंदीवाड़ा के पंचायत भवन व पंचायत द्वारा बनाए गए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में ग्राम के सरपंच कल्पना किशोर कुंभारे द्वारा अवैध रूप से लाखों रुपये के 780 बोरी शक्कर रखने का मामला सामने आया है.
वारासिवनी तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया द्वारा बुधवार सभी बोरों को छापामार कारवाई करते हुये जब्त कर लिया गया. साथ ही पंचायत भवन को सील कर दिया. बताया जाता है कि, सरपंच द्वारा शासकीय संपत्ति का काफी समय से दुरुपयोग किया जा रहा था. आशंका जाहिर की जा रहा है कि, शक्कर के बोरे कालाबाजारी करने के लिए रखे गए होंगे. प्रशासनिक अधिकारी सभी पहलू पर जांच कर रहे हैं.
तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया ने बताया कि, मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम पंचायत महंदीवाड़ा के सरपंच कल्पना किशोर कुंभारे द्वारा अवैध रूप से ग्राम पंचायत भवन व शासकीय कॉम्प्लेक्स में शक्कर कालाबाजारी करने के लिये स्टोर करके रखा गया है. इस सूचना पर तरुण प्रकाश बिसेन आरआई, अनिल पटले, पटवारी के साथ मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की गयी, तो देखा गया कि दोनों जगह लाखों रुपये के 780 बोरी शक्कर अवैध रूप से रखा गया है, शक्कर को जब्त कर पंचायत भवन व कॉम्प्लेक्स को सील करने की कार्रवाई की गई.