बालाघाट। बैहर मार्ग पर एक यात्री बस ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गयी. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में दंपति की मासूम बेटी बाल-बाल बच गयी. बच्ची को मामूली चोंट आई है. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.
बस ड्राइवर और कंडक्टर हादसे के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश की जी रही है. बस के दूसरी दिशा में आने की वजह से हादसा हुआ है. यदि बस दूसरी दिशा में नहीं आती तो हादसा को टाला जा सकता था.
ऐसे हुई घटना
बैहर के चारटोला में रहने वाला घनश्याम टेकाम, पत्नी वर्षा टेकाम और मासूम बेटी सीता के साथ दोपहर में बाइक सवार होकर बालाघाट आ रहा था. जब वे उकवा व समनापुर के बीच पहुंचें. तभी बालाघाट से बैहर की ओर उल्टी दिशा से आ रही यात्री बस ने दम्पति को रौंद दिया. आमने-सामने की भिड़ंत में पति घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी और घायल हो गये. जिन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया. पत्नी वर्षा की हालत गंभीर बनी हुई हैं. दंपति की मासूम बेटी सीता मामूली चोटिल है लेकिन वह बाल-बाल बच गयी