ETV Bharat / state

बस और बाइक की टक्कर से भीषण हादसा, दो की मौत और तीन घायल

बालाघाट के बैहर मार्ग पर एक यात्री बस ने मोटरसाईकिल सवार दंपति को कुचल दिया. हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गयी, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

author img

By

Published : Jul 4, 2019, 11:11 PM IST

बस और बाइक की टक्क

बालाघाट। बैहर मार्ग पर एक यात्री बस ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गयी. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में दंपति की मासूम बेटी बाल-बाल बच गयी. बच्ची को मामूली चोंट आई है. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.

बस और बाइक की टक्कर से भीषण हादसा

बस ड्राइवर और कंडक्टर हादसे के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश की जी रही है. बस के दूसरी दिशा में आने की वजह से हादसा हुआ है. यदि बस दूसरी दिशा में नहीं आती तो हादसा को टाला जा सकता था.

ऐसे हुई घटना

बैहर के चारटोला में रहने वाला घनश्याम टेकाम, पत्नी वर्षा टेकाम और मासूम बेटी सीता के साथ दोपहर में बाइक सवार होकर बालाघाट आ रहा था. जब वे उकवा व समनापुर के बीच पहुंचें. तभी बालाघाट से बैहर की ओर उल्टी दिशा से आ रही यात्री बस ने दम्पति को रौंद दिया. आमने-सामने की भिड़ंत में पति घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी और घायल हो गये. जिन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया. पत्नी वर्षा की हालत गंभीर बनी हुई हैं. दंपति की मासूम बेटी सीता मामूली चोटिल है लेकिन वह बाल-बाल बच गयी

बालाघाट। बैहर मार्ग पर एक यात्री बस ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गयी. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में दंपति की मासूम बेटी बाल-बाल बच गयी. बच्ची को मामूली चोंट आई है. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.

बस और बाइक की टक्कर से भीषण हादसा

बस ड्राइवर और कंडक्टर हादसे के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश की जी रही है. बस के दूसरी दिशा में आने की वजह से हादसा हुआ है. यदि बस दूसरी दिशा में नहीं आती तो हादसा को टाला जा सकता था.

ऐसे हुई घटना

बैहर के चारटोला में रहने वाला घनश्याम टेकाम, पत्नी वर्षा टेकाम और मासूम बेटी सीता के साथ दोपहर में बाइक सवार होकर बालाघाट आ रहा था. जब वे उकवा व समनापुर के बीच पहुंचें. तभी बालाघाट से बैहर की ओर उल्टी दिशा से आ रही यात्री बस ने दम्पति को रौंद दिया. आमने-सामने की भिड़ंत में पति घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी और घायल हो गये. जिन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया. पत्नी वर्षा की हालत गंभीर बनी हुई हैं. दंपति की मासूम बेटी सीता मामूली चोटिल है लेकिन वह बाल-बाल बच गयी

Intro:बालाघाट। बालाघाट से बैहर मार्ग पर आज एक यात्री बस ने सामने से मोटरसाईकिल सवार दंपति को कुचल दिया...इस हादसे में पति की मौके पर मौत हो गयी वहीं पत्नि गंभीर रुप से घायल हो गयी...जिसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है....वहीं इस हादसे में दंपति की मासूम बेटी बाल बाल बच गयी....बच्ची को भी मामूली चोंटे आई है।पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है।
Body: बैहर के चारटोला में रहने वाला घनश्याम टेकाम उनकी पत्नि वर्षा टेकाम व मासूम बेटी सीता के साथ दोपहर में बैहर से मोटरसाईकिल में सवार होकर बालाघाट आ रहे थे। जब वे उकवा व समनापुर के मध्य पहुंचें तब बालाघाट से बैहर की ओर जा रही विपरीत दिशा से यात्री बस ने अपनी साईड से आ रहे दम्पत्ति को रौंद दिया। आमने-सामने की भीडंत में तीनों घायल हो गये। जिन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। जिसमें पति घनश्याम की मौत हो गई। पत्नि वर्षा की हालत गंभीर बनी हुई हैं। दम्पत्ति की मासूम बेटी सीता मामूली चोटिल है लेकिन वह बाल-बाल बच गयी।
Conclusion:हादसे के बाद बालाघाट पुलिस ने बस को अपनी अभिरक्षा में ले लिया वही ड्रायवर कंडक्टर हादसे के बाद से फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलास कर रही है लेकिन यह बात सामने आई है कि बस ड्रायवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है यदि बस विपरीत दिशा में नहीं जाती तो सड़क दुर्घटना को टाली जा सकती थी।

श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.