बालाघाट। वारासिवनी में बुधवार को 26 वां देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मशहूर क्रिकेटर और भारत क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह शिरकत करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ,विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे भी उपस्थित रहेंगे. ग्वालियर और बिलासपुर की टीम के मध्य फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
15 दिनों तक चली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, हरियाणा सहित कुल 20 टीमें शामिल हुई थी.बुधवार को देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन ग्वालियर और बिलासपुर के मध्य खेले जाने वाले मैच के साथ होगा. अथितियों द्वारा समापन अवसर पर विजेता टीम को भव्य देवधर ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा. गौरतलब है कि देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता में कई टीमों में रणजी के खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं.
इस अवसर पर खनिज मंत्री जायसवाल ने कहा कि ये प्रतियोगिता का आयोजन विगत 26 सालों से वारासिवनी में किया जा रहा है. इसका उद्देश्य है कि प्रतियोगिता में क्रिकेट खिलाड़ी भाग लेकर जिला प्रदेश देश अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर देश का नाम रोशन कर सके.
बता दें कि बुधवार को देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के साथ प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का जन्मदिन भी है. मशहूर क्रिकेटर हरभजन सिंह उनके जन्मदिन के जश्न में भी शामिल होंगे.