बालाघाट। जिले के कटंगटोला गांव में मंगलवार को एक तेंदुए के शावक का शव रोड पर मिला. आशंका व्यक्त की जा रही सड़क पार करने के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने शावक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब सुबह शावक अपनी मां के साथ सड़क पार कर रहा था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने तेंदुए के शावक का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से जहां स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है. इस तरह शावक की मौत हो जाना स्थानीय वन अमले की सक्रियता पर सवाल खड़े करता है.
वन अधिकारियों की माने तो भरवेली मायल से वन क्षेत्र के लगे होने की वजह से यहां वन्य प्राणियों की आवाजाही बनी रहती है. फिलहाल वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर टक्कर मार कर फरार हुए अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.