बालाघाट। जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों का उपचार जिला प्रशासन द्वारा सरदार पटेल होम्योपैथी कॉलेज में चल रही है. जहां गायखुरी-बालाघाट में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए सर्वसुविधा युक्त 138 बेड की व्यवस्था की गई है.
बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य ने कोविड हेल्थ सेंटर का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडे भी मौजूद थे.
कलेक्टर आर्य ने अधिकारियों के साथ गायखुरी के इस सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए लगाए गए बेड, उनमें ऑक्सीजन सप्लाय और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सेंटर में भर्ती 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार कर रहे स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ से भी उन्होंने चर्चा की.
मरीजों के वार्ड में लगा है टीवी
इस दौरान बताया गया कि भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य ठीक है और उन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी आहार और दवाएं दी जा रही हैं. मरीजों के वार्ड में मनोरंजन के लिए टीवी की भी व्यवस्था की गई है. कलेक्टर आर्य ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार में लगे चिकित्सकों, स्टाफ नर्स और वार्ड बाय के रहने के साथ उनके भोजन आदि की व्यवस्था की भी जानकारी ली. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार में लगा स्टाफ 14 दिनों तक अपने घर नहीं जा सकता है, अत: उनके रहने की व्यवस्था कोविड अस्पताल के अलग कक्षों में ही की गई है.
सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से करें पालन
कलेक्टर आर्य ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और स्टाफ को निर्देशित किया है कि वे कोरोना मरीजों के उपचार के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करें. उन्होंने कहा कि बिना पीपीई किट पहने वार्ड में किसी भी व्यक्ति को नहीं जाना है. वार्ड में स्वच्छता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और नियमित रूप से उसे सैनिटाइड किया जाए.
कोविड हेल्थ सेंटर में लगाए जा रहे सीसीटीवी
कलेक्टर आर्य ने बताया कि सरदार पटेल कॉलेज के इस डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की गतिविविधयों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के वार्ड में भी लगाए जा रहे हैं.